Rules Changes: आज से होने जा रहे है विभिन्न सेक्टरों में ये बदलाव, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Rules

Rules Changing from June 1 Here are the Updates

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हर महीने में ही कुछ ना कुछ Rules नियमों में बदलाव किए जाते है. जिसमें कि वित्तीय नियमों में बदलाव ज्यादा होते है. जिनका असर सीधे तौर पर आम आदमी पर और उनकी जेबों पर पड़ता है. ऐसे में आज से यानि 1 जून से भी बहुत से नियमों में बदलाव किए गए है. आइए जानते लेते है, कि इस बार 1 जून से कौन कौन से नए बदलाव देखनें को मिल सकते है.

LPG Cylinder अब हुआ सस्ता

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 1 जून से ही यानि आज से LPG Cylinder के दामों में गिरावट देखनें को मिल रही है. जिसमें कि अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 72 रूपये तक घट चुकी है. बतादें, कि हाल ही में कंपनियों ने इन काॅर्मिशयल सिलेंडरों की कीमत को अपडेट करते हुए बताया है, कि इनकी कीमतों में तकरीबन 72 रूपये तक की गिरावट आई है. इसके साथ ही में दिल्ली के अंदर आज सिलेंडरों का दाम 69.50 रूपये तक घट कर के अब 1676 रूपये तक का हो चुका है. बतादें, कि पहले दिल्ली के अंदर ये कीमतें 1,745 रूपये तक की हुआ करती थी. जो कि अब 1676 रूपये तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा आपकेा बतादें, कि कोलकाता में आज से सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों केा 1787 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. जिसमें कि इन दामों के आज से 72 रूपये तक की गिरावट को दर्ज किया गया है.

Bank Holiday के बारें में न्यू अपडेट

आपको बतादें, कि हाल ही में RBI Reserve Bank Of India आरबीआई यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी को जारी करते हुए बैंक हाॅलिडे लिस्ट को अपडेट कर दिया है. जिसके अंदर ये बताया जा रहा है, कि इस बार जून के महीने में बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले है. बतादें, कि दूसरे.चौथे शनिवार को और रविवार को बैंक हाॅलिडे होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top