Assam में भारी बारिश के बाद से आई भीषण बाढ़, इतने लोगों की हुई मौत, जानिए पूरी खबर

Heavy Flood In Assam

Heavy Flood In Assam More than 5 Lakh People have been Affected

आपको बतादें, कि इन दिनों Assam में भारी बारिश के कारण से बाढ़ आ चुकी है. जिसके कारण से स्थिति काफी ज्यादा खराब होती देखी जा रही है. इस बाढ़ के कारण से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. इसके साथ ही में जितने भी लोग इस बाढ़ के कारण से प्रभावित हुए है, उन्होनें किसी सुरक्षित जगहो पर इस समय शरण ले ली है. बतादें, कि इस बाढ़ के कारण से कई लोगों के मरने की खबरें सामने आई है. चलिए अब जानते है इस पूरी खबर के बारें में डीटेल्स

रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इस असम में आई इस भीषण बाढ़ के बाद से तकरीबन 5 लाख से भी ज्यादा प्रभावित हुए है. जिसके कारण से हालात काफी नाजुक बने हुए है. इस भयानक बाढ़ के बाद से अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है.

कितने लोग हुए प्रभावित?

खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि असम में इस बाढ़ के कारण से तकरीबन 13 जिलो में लगभग 5,35,246 लोग प्रभावित किए है. इसके अलावा 10 जिलो में स्थिति ऐसी है कि वहां पर 6 लाख से भी ज्यादा लोग इस बाढ़ के कारण से प्रभावित हुए है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि बाढ़ में लोगों ने अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षित जगहों पर
शरण ले ली है. जिससे कि वे इस बाढ़ से बच सके. साथ ही में आपको बतादें, कि असम के एक जिले कछार में दो लोगों की मौत और नागांव में एक व्यक्ति की मौत का आकड़ा सामने आया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top