Arvind Kejriwal’s Statements During Road Show
आपको बतादें, कि हाल ही में 10 मई को Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा होकर के 21 दिनों के लिए लौटे है. जहां पर वे अब लगातार अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए देखे जा रहे है. आपको बतादें, कि उन्होनें AAP आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ में मीटिंग भी की थी. आपकेा बतादें, कि अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक के लिए अंतरिम बेल सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई है. जहां पर 2 जून को उन्हं फिर से जेल में जाना पड़ सकता है. ऐसे में वे जिस दिन से जेल से बाहर आए है, उसी दिन से लगातार रोड शो करते हुए देखे जा रहे है.
हाल ही में 11 और 12 मई से लगातार अरविंद केजरीवाल Delhi दिल्ली संसदीय क्षेत्र समेत दिल्ली के हर एक कोने में रोड शो कर रहे है. इन रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पार्टी पर बहुत से आरोप भी लगाए है. जिसमें कि उन्होनें भाजपा पार्टी पर आरोप लगाया है, कि बीजेपी पार्टी ने उन्हें जेल में डलवाया है. वहीं BJP बीजेपी पार्टी चाहती है, कि दिल्ली के लोगो का कोई काम ना बने और उन्होनें मुझे जेल भेजा है क्योंकि मैनें दिल्ली की जनता के लिए कार्य किया है.
तिहाड़ के अंदर क्या हुआ केजरीवाल ने बताई आपबीती
आपको बतादें, कि इस रोड शो के दौरान केजरीवाल ने अपनी आपबीती का भी जिक्र किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि कैसे तिहाड़ के अंदर उन्हें शुगर पेसेंट होने के कारण भी पर्याप्त मात्रा में इंसूलिन नही दी जा रही थी. 15 दिनों में उन्हें इंसूलिन नही दी गई. जिसके बाद से दिल्ली की जनता ने जब अपनी आवाज को उठाया तो तब जाकर के तिहाड़ के अंदर मुझे इंसुलिन मिलना शुरू हुआ है. ऐसे में उन्होनें लोगों से अपील की है. अगर लोग उन्हें 25 मई तक वोट देकर के जिता देते है, तो उन्हें फिर से तिहाड़ में नही जाना होगा.