Anand Mahindra Shared a Post With His Mother On Mother’s Day
आप को बतादें, कि आज यानि 12 मई को मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. जहां पर सभी बड़ी हस्तियों ने अपनी मां को याद किया है. ऐसे में मशहूर बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा ने भी हाल ही में अपनी मां के लिए एक काफी ज्यादा इमोशनल पोस्ट लिख कर के एक्स पर पोस्ट किया है. Mahindra N Mahindra महिंद्रर एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने एक्स पर पोस्ट को लेकर के काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते है. आपकेा बतादें, कि उनके पोस्ट अक्सर काफी भावुक किस्म के भी होते है.
आपको बतादें, कि आज Mothers Day मदर्स डे के मौके पर महिंद्र एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाएंट एक्स पर अपनी मां के साथ 47 वर्ष पुरानी एक फोटो को पोस्ट किया है. जिसके साथ ही में उन्होनें एक बेहद इमोशनल मैसेज भी अपनी मां को डेडिकेट किया है. अपनी मां के साथ पोस्ट किए गए इस पोस्ट पर आनंद महिंद्रा ने लिखा है, कि ये फोटो सन 1977 में लिया गया था. जिसमें कि वे फोटो में सामने की और देख रहे है, और उनकी मां कही दूर देख रही है. वे लिखते है, कि इस फोटो में मां दूर देख रही है. जिसमें कि वे ये कामना कर रही है, कि उनका बेटा एक दिन उचाईयों को छूएगा. अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करती हुई मां के साथ ये फोटो उन्होने जब खिचवाया था. जब वे काॅलेज में पढ़ा करते थे. उन्होनें अपनी मां के लिए इस पोस्ट में Happy Mother’s Day भी लिखा है, और अंत में लिखा है कि वे अपनी मां के सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश जरूर करेंगे.
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर लोग जमकर के लाइक्स और काॅमेंटस बरसा रहे है. जहां पर एक्स की जनता को ये पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि उनके जीवन में उनकी मां का कितना बड़ा योगदान रहा है.