Apple Has Launched Its New iOS 17.5 Here Know The Features
आपकेा बतादें, कि हाल ही में Apple कंपनी ने लेट लूज इवेंट का आयोजन किया था. जिसमें कि Apple Users के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बतादें, कि एप्पल कंपनी ने iOS 17.5 लाॅन्च करने की खबर दी है. जिसमें कि इस बार कपंनी ने इसमें बहुत से बेहतरीन फीचर्स देने की बात कही है. वहीं डेवलेपर्स के साथ मिलकर के इस अपडेट को आम जनता के लिए भी जारी किया गया है. आइए जानते है इस न्यू फीचर में आपकेा कौन कौन से न्यू अपडेट मिलने वाले है.
बताया जा रहा है, कि iOS 17.5 के अंदर रिपेयरिंग को लेकर के नए बदलाव किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही में डिजाइन में चेंज, प्राइड वॉलपेपर, वेब डिस्ट्रिब्यूशन समेत कई न्यू फीचर दिए जाने वाले है. बतादें, कि अगर आप इस न्यू अपडेट को इंस्टाल करना चाहते है, तो आप अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर के अपडेट कर सकते है. बताया जा रहा है, कि ये न्यू अपडेट यूरोपिय संघ के लिए खास रहने वाला है. जिसमें कि इस अपडेट को डायरेक्ट डेवलपर्स की वेबसाइट से भी इंस्टाल किया जा सकता है. पिछले महीने के दौरान ही एप्पल ने इस वेब डिस्ट्रिब्यूशन के विकल्प को पेश किया था.
मिलने वाले है ये बेहतरीन फीचर्स
आपको जानकारी के लिए बतादें, कि एप्पल न्यूज प्लस के ग्राहक अगर आप है, तो इस बार आपकेा “क्वार्टाइल्स” का गेम इसमें मिलने जा रहा है. जो कि इसमें मिलने वाले गेमों में से तीसरा गेम होने वाला है. वहीं अगर आप एप्पल न्यूज प्लस के सब्सक्राइबर है, तो ऐसे में आप Offline तरीके से इसका आंनद भी ले सकते है.
डिजाइन में इस बार होंगे ये बदलाव
बतादें, कि डिजाइन में इस बार छोटे बदलाव एप्पल ने किए है. जिसमें कि डॉयनामिक कलर का ये बदलाव किया गया है. वहीं आपको बतादें, कि ये चेंज पॉडकास्ट के बेस पर किया जाने वाला है. इसके अलावा आपको बतादें, कि एप्पल बुक्स ऐप में भी रिडिंग गोल आइकन को चेंज किया गया है. वहीं इस बार के अपडेट में प्राइड वाॅलपेपर को भी शुरू किया गया है.