Bomb Threat To Delhi Hospitals
राजधानी Delhi दिल्ली में एक बार फिर से डर का माहौल बनाने के लिए कई अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. आपको बतादें, कि ऐसा पहली बार नही हुआ है बल्कि मई महीने की शुरूआत से ही समय समय पर एयरपोर्ट, स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकियों का ये सिलसिला चलता आ रहा है. आपको बतादें, कि अब दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों को ये धमकी भरा ईमेल जा रहा है. जिसमें कि अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकियां दी जा रही है. आइए जानते है पूरी खबर
आपको बतादें, कि हाल ही में रविवार के दिन पर दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई. जिसमें कि दोपहर के समय लगभग 3 बजे ये धमकी भरा ईमेल सामने आया. वहीं दूसरा मेल अगले दिन देर रात को 12बजे के करीब सोमवार को आया था. ऐसे में दो दिनों के अंदर दो बार अस्पतालों को ये धमकी भरे मेल भेजे. जिसके बाद से लोगों में डर बैठ गया. इतना ही नही आपको बतादें, कि इस बार तिहाड़ जेल के निदेशक को भी ये मेल पहुंच चुकी है. जिसमें कि बम से उड़ा देने की धमकी साफ तौर पर दी जा रही है. बतादें, कि रविवार को कैंसर संस्थान में ये धमकी भरा मेल गया, जिसके बाद से ओपीडी में मौजुद लगभग हर एक मरीज को जांच के बहाने से बाहर निकाला गया.
कब आया था ईमेल?
आपको बतादें, कि सोमवार को देर रात करीबन 12 बज कर के 19 मिनट पर ये ईमेल अस्पतालों में भेजा गया था. जिसमें कि दिल्ली के कई अस्पताल शामिल थे. बतादें, कि इन अस्पतालों की लिस्ट में जीटीबी अस्पताल, हेडबेवार अस्पताल, दीप चंद बंधू अस्पताल और साथ ही में दादा देव अस्पताल शामिल है.