Animal Movie Latest Collection: इस साल बहुत सी बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है. जिसमें इस बार पठान, जवान, गदर 2 और टाइगर 3 जैसी बेहतरीन मूवी ने साल को यादगार बनाया है. इसी लाइन में अब रणबीर कपूर की फिॅल्म एनिमल भी शामिल हो चुकी है. बतादें, कि मूवी ने रिलीज से पहले ही लोगों को काफी एक्साइटिड बना कर के रखा था. जहां पर पहले से ही इस फिल्म के लिए बुकिंग्स को शुरू कर दिया गया था. वहीं कल जब से ये मूवी सिनेमाघरों में देखनें को मिली है, तभी से ही फिल्म ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है. रणबीर कपूर की एक्टिंग ने दर्शकों के मन को पूरी तरह से मोह लिया है. जहां पर मूवी को देखनें के लिए सिनेमाघरों के बाहर अब कतारे लग चुकी है. आज एनिमल का दूसरा दिन था. आइए जानते है, इस मूवी के बिजनेस के बारें में पूरी डीटेल्स.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक बेहतरीन स्टोरी के साथ पेश की गई है. जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग ने मूवी को हिट बना दिया है. आपको बतादें, कि एनिमल मूवी इस साल की बेस्ट ओपनर मूवी बन कर के सामने आई है. जिसने पहले रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को हिला कर के रख दिया है. फैंस के बीच में इस मूवी के लिए क्रेज रोके से भी नही रूक पा रहा है. वहीं पर आपको बतादें, कि पहले दिन पर ही एनिमल मूवी ने 60 करोड़ का बिजनेस बॉक्स आॅफिस पर कर दिखाया है. वहीं आज इस मूवी का दूसरा दिन था. जहां पर एनिमल फिल्म ने दोपहर के दौरान ही बेहतरीन प्रदर्शन के साथ में 20.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. ओपनिंग के मामले में अगर देखा जाए तो, फिल्म ने गदर 2 और पठान दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जहां पर फिल्म की शुरूआत ही 63 करोड़ रूपये के बिजनेस से हुई है. ऐसे में देखना ये है, कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ये फिल्म अब कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है. रिपोर्ट से ये भी सामने आया है, कि अभी तक एनिमल मूवी के लगभग 5 लाख टिकट बिक चुके है.