अगर आप भी Samsung कंपनी का केाई किफायती फोन खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. तो आपके लिए ये एक खास मौका है. जहां पर अमेजोन से 10 हजार रूपये में सैमसंग का फेान खरीद सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Amazon एक शाॅपिंग ऐप के जरिए से आप इस फोन को आसानी से सस्ते में खरीद सकते है. आज हम बात कर रहे है सैमसंग एम14 5जी फोन के बारें में. आइए जानते है कि आपको इस फोन में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है.
Samsung M14 5G फोन स्पेसिफिकेशन
बतादें, कि ये एक 5G फेान में जिसमें कि आपको मिल रहा है 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है. वहीं बात करें अगर चिपसेट को लेकर के तो आपकेा बतादें, कि आपको इस फोन के अंदर 5nm exynos1330 का चिपसेट दिया जा रहा है. Android 13 पर बेस्ड ये फोन One UI 5 पर वर्क करता है. वहीं इस फोन में आपको 6GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है. ऐसे में महज 10 हजार रूपये का ये फेान आपके लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकता है.
बाकी फीचर्स को भी अगर देखें तो आपकेा बतादें कि सैमसंग के इस मोबाइल फोन के अंदर आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है. जिसमें कि आपको 50 MP का कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में ही आपको 13 MP का कैमरा मिल रहा है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ में आने वाला ये फेान आपको देता है 6000MaH की बैटरी लाइफ साथ ही में 25W का चार्जर. बात करें अगर कलर्स को लेकर के तो आपको बतादें, कि सैमसंग कंपनी का ये फोन आपको तीन कलर में पेश किया गया है. जो है स्मोकी टील कलर, बेरी ब्लू और आइसी सिल्वर. इन तीनों में से अपनी पसंद के अनुसार आप इस फोन को खरीद सकते है. आपको बतादें, कि इस फेान की रियल वैल्यू मार्केट में 18,999 रूपये तक की है. जहां पर स्पेशल आॅफर के साथ में ये फोन आपको महज 10हजार रूपये में मिल रहा है.