Agnipath Scheme के नियमो में होने वाला है बदलाव आप भी जान लीजिये

Untitled design 2024 10 02T102909.060

Agnipath Scheme

Agnipath Scheme अग्नि वीरों के लिए चलाई जाने वाली योजना है ,वही अब अग्निवीरों के बेहतर भविष्य को देखते हुए इस योजना में कुछ बदलाव किये जाने वाले हैं तो आइये जानते हैं उन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में।

  • Agnipath Scheme में पहले सेना में सेवा देने की आयु 4 साल थी जिसे अब बढ़ाकर 7 से 8 साल करने की योजना बनाई जा रही है
  • अग्नि वीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी दी जाती है लेकिन अब इसे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है
  • अग्नि वीरों को 4 साल नौकरी करने के बाद केंद्र में की जाने वाली भर्तियों में 15% की छूट मिलने वाली है
  • इससे पहले अग्नि वीरों में जिनका चयन किया जाता था उसमें से कार्यरत केवल 25% लोगों को ही परमानेंट किया जाता था अब इसे बनाकर 60% करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है
  • अग्नि वीरों को भर्ती में एज लिमिट के साथ-साथ फिजिकल में भी छूट दी जाएगी
  • अग्नि वीरों की ट्रेनिंग पीरियड को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है
  • अग्नि वीरों को सेना में सेवा देने के बाद उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और भी कई बदलाव किए जाएंगे।

Agnipath Scheme क्या है

Untitled design 2024 10 02T102958.855

अग्निपथ योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है, इसमें शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है इसमें 17 से 21 साल के युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाता है अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को 4.76 लख रुपए का पैकेज दिया जाता है .

अग्निपथ योजना में साल 2022 में सेवा के तीनों अंगों के जवान, एयरमैन और नाविक के पदों के लिए सरकार की तरफ से एक योजना लाई गई थी जिसे अग्निपथ योजना कहते हैं और इसमें कार्य करने वाले को अग्निवीर कहा जाता है, इन अग्निवीरों का कार्यकाल 4 साल का होता है जिसके बाद 25 फीसदी लोगों को सेवा में आगे काम करने का मौका मिलता है और वही 75 फ़ीसदी लोगों को सेना से रिटायर  होना होता है .

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना Agnipath Scheme में बदलाव की सिफारिश की जा रही है जिसमें बहुत जल्द ही बदलाव हो सकता है इसका फायदा सभी अग्निवीरों को मिलने वाला है इस बदलाव में अग्निवीरों की संख्या को बढ़ाने और उनके वेतनमान और पात्रता को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

Agnipath Scheme में क्या मिलता है लाभ

Untitled design 2024 10 02T103050.833

Agnipath Yojana में शुरुआती 4.76 लाख रुपए का पैकेज दिया जाता है जो की 4 साल होते-होते 6.92 लाख तक हो जाता है ,वही 4 साल की नौकरी का समय समाप्त होने के बाद इन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि भी दी जाती है जो की बिल्कुल टैक्स फ्री होती है अब इन नियमों में बदलाव करके अग्नि वीरों को इसका लाभ दिया जाएगा ,इसके पहले केवल 25% अग्नि वीरों को परमानेंट किया जाता था परंतु अब 60 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट किया जा सकता है .

Agnipath Scheme में पात्रता

Untitled design 2024 10 02T102844.704
  • अग्निवीर योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को गणित ,भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ,अभ्यर्थी को 12th में 50% तथा अंग्रेजी में 50% होना अनिवार्य है .
  • इस योजना में केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं विवाहित पुरुष अग्निवीर पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं
  • इस योजना में अग्निवीरों की आयु 17.5 वर्ष से लेकर अधिकतम 21 वर्ष की होनी चाहिए
  • अग्नि वीरों की कुछ भारतियो में 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top