बॉलीवुड में ‘स्त्री 2’ की धूम
बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है, जिसमें चंदेरी में फैले ‘सरकटे’ के आतंक की कहानी को दर्शाया गया है, जिसने महिलाओं का जीवन मुश्किल बना दिया है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
‘जना’ के रोल में अभिषेक बनर्जी की धमाकेदार वापसी
फिल्म ‘स्त्री 2’ में अभिषेक बनर्जी ने ‘जना’ का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. ‘जना’ का किरदार ऐसा है, जिसे आंख बंद करते ही ‘स्त्री’ या ‘सरकटा’ का आतंक दिखने लगता है. इस किरदार में अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था.
धर्मा प्रोडक्शंस से निकाले गए थे अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने एक्टर बनने से पहले फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ और रानी मुखर्जी की ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग की थी. इसके बाद उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘अग्निपथ’ से जुड़ने का मौका मिला, लेकिन यहां उन्हें एक बड़ा झटका लगा.
सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ने के बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया था. उन्होंने कहा, “करण सर को हमारी कास्टिंग पसंद नहीं आई. हमने अनुराग कश्यप टाइप एक्टर्स को कास्ट किया था, जो करण को पसंद नहीं आया. उन्होंने हमें फिल्म से बाहर निकाल दिया और कहा, ‘निकल जाओ हमारी फिल्म से.’ हमें लगा कि हमारा करियर खत्म हो गया, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और हम सर्वाइव कर गए.”
कई फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर का भी किया काम
अभिषेक बनर्जी ‘कास्टिंग बे’ नाम की एक एजेंसी के को-फाउंडर भी हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के लिए कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, वह ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने मुन्ना भैया के गैंग मेंबर और करीबी दोस्त का किरदार निभाया था. इस सीरीज में उनका किरदार वह है, जिसने कालीन भैया की हत्या की साजिश रची थी.
अभिषेक बनर्जी का सफर
धर्मा प्रोडक्शंस से बाहर किए जाने के बाद भी अभिषेक बनर्जी ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. ‘स्त्री 2’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस इस बात का प्रमाण है कि अगर इंसान में मेहनत और संघर्ष की क्षमता हो, तो वह किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है. अभिषेक बनर्जी की यह यात्रा दर्शकों के लिए प्रेरणादायक है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि असफलताओं से घबराने के बजाय उनसे सीखकर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है.