आपको बतादें की बहुत से सेलिब्रिटी सरोगेसी के जरिए मां बापं बने है. भारत में काफी लोग सरोगेसी से बच्चे करना चाहते है लेकिन आपको बतादें की ये सरोगेसी की प्रक्रिया इतनी आसान नही है. आज यहां हम आपको बताएगें की इस सरोगेसी की प्रक्रिया क्या है. और पैदा हुए बच्चे के जैविक मां बापं कौन होते है. तो चलिए जानते है.
बतादें की हाल ही में बाॅलीवुड की फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के माध्यम से मां बनी है. जिस खबर ने लोगों को चैका दिया लेकिन आपको बतादें की ये कोई पहला मामला नही है. बाॅलीवुड में पहले भी कई स्टार्स ने सरोगसी के जरिए बच्चो पैदा किए है. जिसके कारण बहुत से लोगों के मन में सरोगेसी के लिउ बहुत से सवाल आते है. यहां हम आपको बताएगें सरोगेसी से लुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां इसके साथ भारत में इस सरोगेसी की प्रक्रिया को लेकर क्या नियम और कानुन लागू किए गए है.
ये सरोगेसी क्या है?
आपको बतादें की सरोगेसी की प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है जो जोखिम से भरें गर्भपात और प्रजनन से संबंधी दिक्कतों के कारण गर्भधारण नही कर पाती है. बतादें की सरोगेसी की प्रक्रिया को आम तौर पर किराए की कोख भी कहा जाता है. इस प्रक्रिया में एक कपल जब किसी दूसरी महिला की गोद को बच्चा पैदा करने के लिउ किराए पर लेता है. इस प्रक्रिया का नाम सरोगेसी है. इस प्रक्रिया में दूसरी महिला अपने एग्य या फिर डोनर के एग्स के जरिए एक कपल के लिए बच्चे को जन्म देती है. ऐसे में अपने पेट में किसी दूसरे कपल का बच्चा रखने वाली मदर को सरोगेसी मदर भी कहा जाता है.
सरोगेसी दो प्रकार की होती है.
ट्रेडिशनल सरोगेसी में मदर के एगस को पिता या फिर डोनर के स्पर्म से मैच कराया जाता है जिससे डोनर का स्पर्म महिला के यूटेरस में पहुंचाया जाता है और इससे महिला प्रेग्नेंट हो जाती है.
जेस्टेशनल सरोगेसी इस प्रक्रिया में बच्चे का मदर के साथ कोई जेनेटिकल रिलेशन नही होता है. इसमें सरोगेट मदर के एग्स को पिता या फिर डोनर के स्पर्म के साथ मैच नही कराया जाता है.