नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एड को लेकर विवादों में ।हुई एफआईआर दर्ज

48b35cfb 19dc 4929 8739 c8aa43f545a5

नावाज की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की पत्नी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामले दर्ज कराए हैं। अब नवाज एक और मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर के खिलाफ बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एड को लेकर विवादों में घिरे बंगाली समुदाय की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

• विवाद के बाद कंपनी ने हटाया एड।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक, नवाजुद्दीन के नए एड में बंगाली लोगों का मजाक बनाया है। जो समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिब्यान बनर्जी ने नवाज और एक इंटरनेशनल शॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है।

दिब्यान ने अपनी याचिका में कहा कि सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन हिंदी में था और हमें इससे कोई समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे ‘ ।

उन्होंने कहा, हिंदी में इसका मतलब होता है कि ‘अगर सीधी उंगली से घी न निकले तो बंगाली भूखे ही सो जाते हैं। ‘ हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की ओछी हरकत और नौटंकी को बढ़ावा दिया जाए।

लेकिन इसके बंगाली वर्जन के लिए कोलकाता के एक वकील ने आपत्ति जताई है। उन्हें विज्ञापन की एक लाइन से परेशानी है। दरअसल ये विज्ञापन एक अभियान का हिस्सा है, जिसमें नवाज जोक पर हंसते हैं। इसी को लेकर कोलकाता की वकील दिबयान बनर्जी ने कोका-कोला और नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इसके लिए अब कंपनी की ओर से माफी मांगी गई है। इसके साथ विज्ञापन के बंगाली वर्जन को अब हटा दिया गया है। स्प्राइट इंडिया की तरफ से एक नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया, “कोल्ड ड्रिंक के लिए हालिया विज्ञापन अभियान पर खेद है और कंपनी बंगाली भाषा का सम्मान करती है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top