Sapna Chaudhary: सपना चौधरी हरियाणवी डांस में वो हस्ती है, जिनके आगे बाकी सभी डांसर फीकी पड़ जाती है. सपना चौधरी का हर एक ठुमका लोगों की दिलों की धड़कन को बढ़ा देता है. यहां तक की सपना चौधरी अगर कैसी पार्टी या कैसी महफिल के चली जाए तो, उस महफिल में चार चांद तक लग जाते है. सपना चौधरी एक ऐसी हरयाणवी डांसर है जो ना केवल अपने लटके झटके के लिए फेमस है, बल्कि ये एक ऐसी डांसर है जिनकी हॉट और सेक्सी अदाएं भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. दोस्तों सपना का हर एक डांस इतना वायरल होता है कि लोग भी देखकर हैरान हो जाते है आखिर क्या बात है.
इन दिनों सपना चौधरी के कई सारे वीडियो वायरल होते दिखाई दे रहे है. इसी बीच सपना का एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसका जादू सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस डांस में सपना ने स्टेज पर ऐसी फाड़ू परफॉर्मेंस दी है कि लोग उनके और भी बड़े फैन बन गए है.
इस वीडियो में सपना पूरे स्टेज पर घूमकर इतना दमदार और धाकड़ डांस कर रहीं है कि जिसने भी उनके डांस स्टेप देखे वो सभी उनके डांस को कैमरा तक में कैद करने की सोचने लगे. वीडियो लोगों के दिलों पर इतना छा रहा है कि आप इस वीडियो के व्यूज से ही अंदाजा लगा सकते है कि सपना का डांस कितना मस्त है.
वीडियो को अब तक 23M लोग देख चुके है. ये व्यू आना कोई मामूली बात नहीं है. ये व्यूज केवल व्यूज नहीं है बल्कि सपना चौधरी के चाहने वालों की फैन फॉलोइंग है. साथ ही इस वीडियो पर 1.4k कमेंट भी आ चुके है. सपना का लोग खूब हौसला बढ़ा रहें है और उनको कॉमेंट में भर भर के प्यार देते दिख रहें है.