अमेरिका में अफरा तफरी।।ट्रंप पर लगाए आरोप!!

trump

अमेरिकी में जो बाइडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी का बचाव किया और इस वापसी के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को दोषी ठहराया है.
अमेरिकी में जो बाइडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी का बचाव किया और इस वापसी के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को दोषी ठहराया है.
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी के संबंध में 12 पन्नों को एक दस्तावेज जारी किया है. इस डॉक्यूमेंट में उन स्थितियों को दर्ज किया गया गया है, जिनकी वजह से व्हाइट हाउस ने ये फैसला लिया. इस रिपोर्ट में ट्रंप प्रशासन को ऐसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है औरकहा गया कि यह फैसला काफी विवशता में लिया गया है.

ट्रंप पर लगाए वापसी योजना में गड़बड़ी के आरोप

बता दें कि ट्रम्प प्रशासन ने तालिबान के साथ एक वापसी समझौते पर पहले बातचीत की थी, बाइडेन ने इसका मान रखने का दावा किया था, लेकिन गुरुवार
को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि डील में योजना को लेकर भारी गड़बड़ी थी.रिपोर्ट के अनुसार, जब बाइडेन ने 20 जनवरी, 2021 को पदभार संभाला था।उस समय तालिबान सबसे मजबूत सैन्य स्थिति में थे. ये 2001 से देश के लगभग आधे हिस्से को नियंत्रित कर रहे थे, या फिर यहां चुनाव लड़ रहे थे.

बाइडेन प्रशासन को अफगानिस्तान से वापसी पर गर्व

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि, 2021 में हमारे सिर्फ 2500 सैनिक ही मैदान में थे, जो कि 2001 के बाद से सबसे कम थे. राष्ट्रपति बाइडेन पर मई 2021 तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी बलों की वापसी का दबाव था. यह समय भी ट्रंप प्रशासन ने तय किया था, नहीं तो तालिबान अमेरिका पर हमले शुरू कर देता. इसे लेकर रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने 28 सितंबर, 2021 को गवाही दी थी कि “खुफिया जानकारी से सामने आया था कि अगर हम (अमेरिका) उस समझौते के अनुसार नहीं हटे, तो तालिबान हमारी सेना पर हमले फिर से शुरू कर देगा.” इस मामले पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक जॉन कि कहा कि बाइडन प्रशासन को अफगानिस्तान से अपना वापसी पर ‘गर्व’ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top