Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी आज किसी भी तरह की इंट्रो की मोहताज नहीं रहीं है. सपना चौधरी आज उस मुकाम पर है, जहां उन्हें सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी लोग जानने लगे है. सपना चौधरी को अब ना केवल गांव और शहर के लोग पसंद करते है, बल्कि उनके फैंस तो अंग्रेज तक है.
जी हां दोस्तों सपना चौधरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर काफी एक्टिव रहने लगी है. वो अपने फैंस की दिलों की धड़कन को तेज करने के लिए, अक्सर अपने इंस्टा पर आए दिन नए नए वीडियो डालती रहती है. कभी वो वीडियो में हरयाणवी गाने पर डांस करती दिखती है. तो कभी वो बॉलीवुड गाने पर रील बनाती दिखती है.
अबकी बार इस खबर में हम आपको सपना के किसी सेक्सी ठुमके के बारे में नहीं बता रहें. बल्कि एक ऐसे पल के बारे में जानकारी दे रहे है, जो सपना के लिए काफी खतरनाक पल था.
दोस्तों वैसे तो हर एक डांस सपना पावरफुल और एनर्जेटिक देती है. एक डांस कार्यक्रम के दौरान भी सपना खूब धमाकेदार डांस कर रही थी लेकिन अचानक इनका बैलेंस बिगड़ा और वो निचे गिरती गिरती बाल बाल बची.
डांस करते करते सपना का बैलेंस बिगड़ा
वायरल हो रहा वीडियो सपना चौधरी का किसी तारीफ करने से कम नहीं है. इस वीडियो में Sapna Chaudhary अपने फैंस के लिए डांस करती दिख रही है. अचानक सपना का डांस करते करते पैरों का बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे स्टेज पर गिरने से बेच गई. जैसे तैसे सपना ने अपने बैलेंस को संभाला और फिर से खड़ी होकर डांस करना स्टार्ट कर दिया.
सपना का ये जज्बा और सपना के लिए डांस की इस कदर दीवानगी को देख, फैंस काफी खुश हुए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन पर खूब नोट बरसाने लगें. अगर अपने अभी तक सपना का ये वीडियो नहीं देखा है तो अभी देखें.