Bajaj Pulsar N160
नए नए मॉडल बाइक्स के लॉन्च होकर इंडियन ऑटो बाजार के अंदर तबाही मचा रहे है. ऐसे में बजाज की Bajaj Pulsar N160 Sport’s Bike सबके दिलों पर जादू कर रही है. अगर आप कोई स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते है तो बजाज की Bajaj Pulsar N160 युवाओं को जमकर पसंद आ रही है.
बता दें अगर बजाज की इस बाइक के सभी फीचर्स और फंक्शन की जानकारी दें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और फंक्शन मिलेंगे. सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिल रहे है जो अच्छी और महंगी स्पोर्ट्स बाइक को दमदार टक्कर देगी. इसके अलावा अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है जो काफी शक्तिशाली है. आइए जानें इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Feature Details
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दे, इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी डीआरएल, एसएमएस अलर्ट, तीन एबीएस मोड जैसे कि बारिश, रोड और ऑफरोड, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Engine
Engine की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा वाला धांसू मिलेगा. बता दें इस बाइक में आपको शक्तिशाली वाला 164.82cc का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो 8750rpm पर 15.68bhp की अधिकतम पावर और 6750rpm पर 17.65nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो कीमत इसकी आपको पूरे विस्तार से बता देते है. बजाज की Bajaj Pulsar N160 बाइक आप भारतीय ऑटो मार्केट में लगभग 1,45,758 रूपए से लेकर 1,67,274 रूपए तक खरीद सकते है. यह कीमत बजाज की शोरुम कीमत बताई गई है. ऑन रोड होकर टैक्स के साथ और जीएसटी के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको बजाज कंपनी द्वारा ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए दी जा रही है. फाइनेंस के लिए आपको बैंक से सबसे पहले लोन करवाना होगा.इसके बाद आपको लिए गए लोन पर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. जो कि तीन साल के लिए दिया जाने वाला है. इसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है और हर महीने की किस्त देनी है emi के तौर पर.