TATA Curve EV ने अपने सेफ्टी फीचर्स के साथ मचाया धमाल

Untitled design 2024 10 16T154903.904

TATA Curve EV

TATA Curve EV : टाटा की कार भारतीय बाजार में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हुई है जो की अपने बेहतर परफॉरमेंस और सेफ्टी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, ग्राहकों का इस एसयूवी के प्रति काफी रुझान देखने को मिल रहा है अगर आप भी इस दमदार इंजन से लेस गाड़ी को अपना बनाना चाहते हैं तो इसके पहले इसके बारे में जान लीजिए विस्तार से

TATA Curve EV की विशेषताएं

Untitled design 2024 10 16T154946.598

TATA Curve EV टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार है ,जिसकी इसमें 45 किलोवाट और और 55 kwh की बैटरी लगाई गई है जो कि आपको सिंगल चार्ज करने पर 502 किलोमीटर से लेकर 585 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है जो ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक है ,वही यह कार 8.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक जा सकती है.

अगर इस गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो 17.49 लाख रुपए से शुरू होती है तथा इसके टॉप मॉडल कीमत की बात करें तो यह 21.99 लाख रुपए तक आता है .टाटा की इस गाड़ी में 2560 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है इसके साथ ही इसमें 193 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है .

TATA Curve EV के सेफ्टी फीचर्स

TATA Curve EV ने अपने सेफ्टी फीचर्स को लेकर विशेष ध्यान दिया है ,इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)दिया गया है इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री का कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं और इसमें 6 एयरबैग की सेफ्टी भी दी गई है.

TATA Curve EV

TATA Curve EV बैटरी

TATA Curve EV की अगर बैटरी की बात है तो इसमें दो अलग-अलग बैट्री पैक दिए गए हैं जिसमें 55 kwh के और 45 kwh की बैटरी है ,यह कार 1.2 सी चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से केवल 15 मिनट में चार्ज हो सकती है और आपको 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है वही फुल चार्ज में या गाड़ी आपको 585 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है .

TATA Curve EV के कलर ऑप्शन

Untitled design 2024 10 16T154811.941

TATA Curve EV आपके लिए पांच कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी ,जिसमें वर्चुअल सनराइज ,प्योर ग्रे ,फ्लेम और एंपावर्ड ऑक्साइड हैं।

टाटा की गाड़ी में आपको पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और V2V और V2L चार्जिंग सिस्टम मिलने वाले हैं इसमें एक खास फीचर्स भी दिया गया है इसमें AVAS का एक अलर्ट सिस्टम दिया गया है जिसमें अगर इसकी स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा से कम होती है तो यह एक साउंड अलर्ट देती है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top