हेरा फेरी 3 को लेकर t-series ने नोटिस भेजा।।।

era

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri)  साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था साथ ही फिल्म के सभी कलाकारों के काम की भी हर तरफ तारीफ हुई थी। डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ने लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), परेश रावल (Paresh Rawal) और तबु (Tabu) अहम किरदार में थे।
लेकिन अब हेरा फेरी 3 को लेकर t-series ने नोटिस भेज दिया है
हेराफेरी 3 जिसका असली नाम हेराफेरी 4 है उसे फिरोज नाडियाडवाला बना रहे हैं तीसरी इसके भेजे गए नोटिस के मुताबिक हेराफेरी फ्रैन्चाइज़ी के हर गाने के वीडियो और ऑडियो पर सिर्फ उनका अधिकार है नोटिस में टी सीरीज ने खुद को फ्रेंचाइज़ी के ऑडियो और विज़ुअल के सभी कॉपीराइट का एकमात्र और एक्सक्लूसिव मालिक बताया है आप अगर फ़िल्म को बनाना है तो टीसीरीज से इसकी इजाजत लेनी होगी और इसके लिए टीसीरीज को करोड़ों रुपए भी देने होंगे.

दरअसल हेराफेरी 3 को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी ज्यादातर फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा रहा है लेकिन राहत की बात ये है कि हेराफेरी 4 की कहानी वही है जिसे नीरज बोरा लिखकर गए हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फ़िल्म हेराफेरी 3 मुश्किलों में फंस गई है 17 साल बाद शुरू हुई इस फ़िल्म को देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने लीगल कानूनी नोटिस भेज दिया है टी सीरीज में हेराफेरी फ्रैंचाइजी पर अपना अधिकार बताकर दावा ठोंक दिया है.

ज़ाहिर सी बात है कि फ़िल्म में पुरानी बातों का जिक्र होगा तो पुराने सीन भी दिखाए जाएंगे अभी तक फिरोज नाडियाडवाला ने इस नोटिस पर चुप्पी साध रखी है हेराफेरी 4 में इस बार राजू श्याम और बाबू राव की तिकड़ी इंटरनेशनल ट्रैवल करेगी ये तीनों विदेश में जाकर हेराफेरी मचाएंगे हेराफेरी ऐसी फ़िल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ये भारत की अकेली ऐसी फ़िल्म है जिसे बनाने का दबाव लोगों ने डाला है.

कई बार इस फ़िल्म को बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने कैंपेन चलाए हेराफेरी फ़ोर को लेकर कुछ लोग थोड़ा ऐतराज़ भी जाता रहे हैं दरअसल इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी ज्यादातर फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा रहा है लेकिन राहत की बात ये है कि हेराफेरी 4 की कहानी वही है जिसे नीरज बोरा लिखकर गए हैं.

हेराफेरी फर्स्ट और सेकंड दोनों नीरज बोरा ने ही लिखी थी यहाँ तक की वो हेराफेरी 2 के डायरेक्टर भी थे लेकिन साल 2017 में नीरज वोरा का निधन हो गया अब फरहाद सामजी के पास सिर्फ डायरेक्शन की कमान है फ़िल्म पहले से ही लिखी हुई है फ़िल्म कुछ ही महीनों में शुरू होनी है लेकिन टी सीरीज के नोटिस से मामला खटाई में पड़ गया है अब पता नहीं आगे इस पर क्या फैसला होगा फ़िलहाल इस पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top