Rachna Tiwari Dance Video: रचना तिवारी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है. जो हजारों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हुई नजर आ रहीं है. उनके हर एक कार्यक्रम में आप भीड़ से ही अंदाजा लगा सकते हैं. कि उनके लिए लोगों कितने पागल और दीवाने हैं. गांव के लोगों से लेकर शहर तक के लोग. रचना तिवारी के कार्यक्रम में उनका सिर्फ डांस देखने के लिए आते हैं.
आपने भी घर बैठे बैठे कई सारे रचना तिवारी के. सोशल मीडिया पर वीडियो देखे होंगे. रचना तिवारी के हर एक वीडियो में. आप एनर्जेटिक और सेक्सी हॉट डांस वाले ठुमके देखते होंगे. उनके डांस को जो भी देखता है. बस उन्हें बार-बार देखने की और सर्च करने की कोशिश करता है. और यही वजह है की रचना तिवारी आज इतनी फेमस और हॉट हरयाणवी डांसर के रूप में जानी और पहचानी जा रहीं हैं.
वैसे तो कई सारी वीडियो रचना तिवारी के वायरल होते हुए देखे होंगे. लेकिन इस बार जो रचना तिवारी का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें रचना तिवारी ने लाखों की भीड़ के सामने ऐसा सेक्सी और हॉट डांस किया है कि. उनके टाइट फिटिंग वाले सूट में डांस को देख. लोग उनपर नोट तक बरसने लगे.
रचना तिवारी पर बरसे खूब नोट
वायरल हो रहे वीडियो में रचना तिवारी ने जमीनी रंग का टाइट फिटिंग वाला सलवार सूट पहन रखा है. जिसमें वह बहुत सेक्सी और हॉट नजर आ रही है. जब भी वह एक ठुमका लगती है तो. कोई ना कोई भीड़ में से उठकर आकर उन पर हजारों नोटों की बरसात कर देता है.
रचना तिवारी का डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है की. भीड़ की गूंज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की. रचना तिवारी अपने सेक्सी एक्सप्रेशन और हॉट ठुमके से कैसे लोगों को घायल कर रही हैं.
वायरल वीडियो में रचना तिवारी तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने पर नाचती दिखाई दे रही हैं. और अपने साथ-साथ वहां मौजूद लोगों को भी अपने साथ मदहोश करती. और अपनी अदाओं के जादू में फंसाती नजर आ रही है. अगर आपने भी अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो इसे जरूर देखें.