America Election 2024 :कमला हेरिस की हुई Presidential चुनाव में हुई जोरदार एंट्री, ट्रंप बोले जहां से आई हैं हैरिस उनको वही भेजो,

Untitled design 12 2

America Election 2024

भारतवंशी कमला हैरिस की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एंट्री होने के 21 दिन में बाजी पूरी तरीके से पलटती दिख रही है। कमला हैरिस के उम्मीदवार बनाने के पहले सभी सर्वेक्षण बता रहे थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से, 2024 के प्रेसिडेंट मुकाबले में टिक नहीं पाएंगे। लेकिन 3 सप्ताह बाद ही तस्वीर पूरी तरीके से बदल गई है। सभी संकेतक यह बता रहे हैं कि कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से अजय बढ़त बना चुकी है. सर्वेक्षण ही नहीं सट्टा बाजार भी अब मान चुका है कि 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत तय है।

इतना ही नहीं सर्वेक्षण का सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि कमला की एंट्री के बाद अमेरिका का मतदाता भी अब उत्साहित नजर आ रहा है ,जो की बिडेन-ट्रम्प की टक्कर के बीच निराश महसूस कर रहे थे। इसका परिणाम यह है कि ऐसे लोगों की संख्या 7 फीसदी से ज्यादा है जो राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमल हैरिस के आने के बाद हुई है . अब मतदाता मतदान करने के इच्छुक है वहीं ट्रंप के खेमे में हताशा बढ़ रही है यह ट्रंप के बयानों में साफ झलक रहा है ट्रंप अब कमल पर निजी हमला कर रहे हैं

रिपब्लिक खेमे में बौखलाहट ट्रंप कर रहे है निजी और अभद्र हमला

Untitled design 13 2


कमला हैरिस की बढ़त के चलते अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हताशा बढ़ती जा रही है हैरानी नहीं की ट्रंप अब हैरिस पर सीधे निजी और अभद्र हमले कर रहे हैं मोंटाना की रैली में ट्रंप ने कमला हैरिस को निशाने पर लेटे हुए कहा कि इसको वहीं फेंक देना चाहिए जहां से आई है.

मतदाता में उत्साह

इप्सोस के सर्वे केअनुसार हैरिस के दौड़ में आने से मतदाताओं में मतदान करने की इच्छा बढ़ी है, जून 2024 में जहां मतदाता 62% मतदान करना चाहते थे वहीं अगस्त 2024 में 69% मतदाताओं ने मतदान करने की इच्छा जताई है.

10 सितंबर को होगा महामुकाबला बहस के लिए तैयार हुए ट्रंप

पांच दिन पहले ही ट्रंप ने एबीसी की बहस में जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि नेटवर्क के साथ उनका समझौता खत्म हो गया है. हालांकि उन्होंने अब मन बदलते हुए अब मंजूरी दे दी है. 10 सितंबर को एबीसी न्यूज़ के मंच पर होगा आमना -सामना

जो बाइडेन के हटने से हुई थी कमला हेरिस की एंट्री

Untitled design 14 2

जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस की दौड़ से बाहर होने के मुख्य तीन कारण बताएं America Election 2024 के बारे में बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने टीवी साक्षरता में ,व्हाइट हाउस की दौड़ से बाहर होने के मुख्य तीन कारण बताएं :-

पहला नैंसी पॉलिसी समिति वरिष्ठ डेमोक्रेटिक उनसे दौड़ से हटने के लिए कह रहे थे इसके कारण चुनावी कैंपेन में नकारात्मकता आ रही थी।

दूसरा रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लोकतंत्र के सुरक्षा के लिए खतरा है, हमारा लक्ष्य ट्रंप को हराना है हमारे लिए सबसे अहम लोकतंत्र बचाना है मेरी कुर्सी नहीं।

तीसरा मेरा परिवार ,जो बाइडेन ने बताया कि जिस तरीके से मेरा स्वास्थ्य है मेरा परिवार नहीं चाहता था ,कि मैं चुनाव लडू।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top