PM Modi रूस के दौरे पर रूस के साथ भारत के संबंध हो रहे है मजबूत
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस समय भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस के दौरे पर है. जहां पर रूस के राष्ट्रपति के साथ में वे कई चीजों को लेकर के बात करने वाले है. वहीं आपको बतादें, कि पीएम मोदी और वालदमिर पुतिन के बीच में रूस और युक्रेन को रोकने के लिए भी वार्ता की जाने वाली है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब से रूस और यूक्रेन के बीच में ये घमासान शुरू हुआ है, तभी से ही पीएम मोदी पहली बार रूस जाने वाले है. बतादें, कि युद्ध के बाद से पश्चिमी देशों ने युक्रेन और रूस केा अलग किया हुआ है. अब ऐसे में आपकेा बतादें, कि अब जब पीएम मोदी इस समय में रूस में मौजुद है, तो लगभग बहुत से देशों की नजरें रूस पर बनी हुई है. आइए जानते है पूरी खबर

बतादें, कि रूस के दौरे पर गए हुए पीएम मोदी पर अब चीन भी अपनी आंखें गड़ाए बैठा है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि इस प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद से क्या रूस और चीन के रिश्तों में किसी भी प्रकार का बदलाव आ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि युद्ध के शुरू होने से पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो बार चीन के दौरे पर जा चुके है. इसके साथ ही में भारत में उनका दौरा ना के बराबर है. जहंा पर पिछले ही साल में भारत के अंदर जी20 का आयोजन भी कराया गया था, जिसमें कि उन्होनें शिरकत नही की थी.

चीन के राष्ट्रपति ने भी किया था रूस का दौरा
आपको बतादें, कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी एक बार रूस का दौरा किया है. अब ऐसे में ये बात उठाई जा रही है, कि क्या इन सभी चीजों का असर रूस और भारत के रिश्तों पर देखनें को मिल सकता है. बतादें, कि रूस और भारत के बीच में कई चीजों का आयात निर्यात चलता रहता है. ऐसे में चीन को नजरअंदाज बिलकुल नही किया जा सकता है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि भारत के लिए रूस कभी भी चीन के खिलाफ में नही जा सकता है. जहां पर चीन के साथ में इस समय भारत के रिश्तें पूरी तरह से तनावग्रस्त है.