कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाव रेल पुल पर भारतीय रेलवे ने किया ट्रायल

WhatsApp Image 2024 06 21 at 10.33.55 b7868823

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कश्मीर के रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है. इस ब्रिज पर भारतीय रेलवे ने ट्रेन ट्रायल लेकर इस बात की पुष्टि की है कि यह ब्रिज अब इस्तेमाल में आने के लिए तैयार है. यह ब्रिज चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया है. यह भारत के साथ-साथ दुनिया में भी अभी तक का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है और इस पर जल्द ही रेलवे की सेवाएं शुरू की जाएगी.

WhatsApp Image 2024 06 21 at 10.33.54 7d40912b

ट्रेन ट्रायल रन रहा सफल

भारतीय रेलवे के द्वारा चिनाब नदी पर बसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर गुरुवार को ट्रायल रन किया गया और यह पूरे तरीके से सुरक्षित व सफल रहा. इस ट्रायल रन के दौरान 10 डिब्बों वाली ट्रेन का इस्तेमाल किया गया और ट्रेन को संगलदान से रियासी के रेलवे स्टेशन तक चला कर देखा गया. यह ट्रायल दोपहर को लगभग 12:00 से 2:00 तक हुआ. इस बीच ट्रेन ने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर संगलधान से रियासी तक की दूरी को तय किया. और जब ट्रेन दोपहर 2:00 रियासत स्टेशन पर पहुंची तो पूरा स्टेशन ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा.

इसी महीने हो सकती है रेलवे सेवाएं शुरू

इस ट्रेन ट्रायल के दौरान ट्रेन के अंदर बहुत सारे रेलवे परियोजना में काम करने वाले कर्मचारी तथा रेलवे के अधिकारी को भी बिठाया गया था ताकि वह इसका निरीक्षण सही से कर सुरक्षा की पुष्टि कर सकें. ट्रायल रन सफलतापूर्वक होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि, हो सकता है ट्रेन को रियासी से कश्मीर तक जून के अंतिम सप्ताह में शुरू किया जा सकता है.

इस ब्रिज की खास विशेषताएं

यह ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है और यह चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. यह पुल पेरिस (फ्रांस) के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है और इसकी लंबाई 1315 मीटर है. इस ब्रिज को उधमपुर -श्रीनगर- बारामूला ट्रेन लिंक परियोजना के तहत बनाया गया है और इसे बनाने में 30,000 मेट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह ब्रिज 266 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति का सामना करने की क्षमता रखता है.

ब्रिज बनाते वक्त बहुत सी परेशानीयों का किया सामना

चिनाब पर बसे इस पुल का कार्य लगभग 20 वर्ष पहले शुरू किया गया था. ब्रिज को बनाते वक्त बहुत से प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे को रास्ते पहाड़ों को काटकर बनाने पड़े और उसके बाद टनल बनाए. अभी ट्रायल के दौरान सिर्फ 10 डिब्बों वाली ट्रेन को चला कर देखा गया है पर आने वाले समय में पूरी ट्रेन को चलाया जाएगा. ट्रायल के दौरान तरुण शर्मा भी इस ट्रेन में सफर कर रहे थे. रियासी से ट्रेन लगभग 20 मिनट रुके रहने के बाद निकली. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल था. अब एक बार और इस ट्रेन का फाइनल ट्रायल लिया जाएगा जो की कमिश्नर के रेलवे सेफ्टी को जून के अंत में करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top