बिहार सरकार को नहीं मंजूर आरक्षण पर आया हाई कोर्ट का फैसला, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के पास

WhatsApp Image 2024 06 21 at 11.05.12 a1947c0e

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार को आरक्षण पर आया हाई कोर्ट का फ़ैसला मंजूर नहीं

बिहार सरकार का हाई कोर्ट में चल रहे आरक्षण के मुद्दे पर बीते गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. बिहार सरकार द्वारा 50 फ़ीसदी आरक्षण से बढ़ा कर 65 फ़ीसदी किए गए फैसले को पटना हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया. हाई कोर्ट का फैसला नीतीश सरकार के विरुद्ध आने के बाद उन पर बनते दबाव को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान कर दिया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हाई कोर्ट के इस फैसले को नहीं मानेगी, वह जनता को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव को भी लिया निशाने पर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है की दबे, पिछड़े वर्ग की सहायता करने व समान बनाने के लिए पिछड़ों ,आदिवासियों और दलितों का आरक्षण बढ़ाना चाहिए. इसलिए बिहार सरकार हाई कोर्ट के आए फैसले की अवहेलना करते हुए अब अपनी बात को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगी और बिहार की जनता को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को आरक्षण विरोधी कहकर संबोधित किया और कहा कि लालू प्रसाद यादव गुंडागर्दी को बढ़ावा और अपराध को समर्थन देते थे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी व्यंगय करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिता ने कभी किसी व्यक्ति की सहायता नहीं की और ना ही किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को आरक्षण दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top