सतीश कौशिक की मौत पर नया खुलासा।।।

satish

दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस के लिए ये स्वीकार कर पाना मुश्किल है। वहीं, इस गहरे सदमे से उनका परिवार उभर नहीं पा रहा है। हर कोई उन्हें भारी दिल और नम आंखों से याद कर रहा है। सतीश कौशिक के अंतिम समय में उनका मैनेजर संतोष राय उनके साथ थे। अब संतोष राय ने सतीश कौशिक के आखिरी पलों के बारे में बताया है।
कोशिश की मौत में एक नया खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि यह मौत नेचुरल नहीं थी बल्कि एक साजिश के तहत यह किया गया है।।
हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन विकास मालू का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया. अब शख्स ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

महिला ने पति पर लगाया सतीश को मारने का आरोप
दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया.विकास मालू नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था. सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े. साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है.

मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा

संतोष राय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था। संतोष करीब बीते 34 सालों से सतीश कौशिक के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात के खाने के तुरंत बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई थी। रात करीब 8.30 बजे उन्होंने डिनर खत्म किया। हमें 9 मार्च को सुबह 8:50 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौटना था। उन्होंने मुझे कहा, ‘संतोष, जल्दी सो जाओ, हमें सुबह की फ्लाइट पकड़नी है।  मैंने कहा, ठीक है सर जी। मैं बगल वाले कमरे में सोने चला गया। ”

मैं मरना नहीं चाहता’

संतोष ने आगे बताया कि जैसे ही हम हॉस्पिटल के लिए निकले तभी उनके सीने में दर्द बढ़ गया और वो बोले, ‘जल्दी चलो अस्पताल। ‘फिर, उन्होंने अपना सिर मेरे कंधे पर रखा और कहा, ‘संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो। ‘ उन्होंने मुझे पकड़ा और कहा, ‘मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना। संतोष ने कहा ‘ हम आठ मिनट में अस्पताल पहुंच गए शायद होली की वजह से सड़क खाली थी, लेकिन जब तक हम हॉस्पिटल में अंदर गए वो बेहोश हो चुके थे। ”

सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस ने कुछ नई अपडेट दी है. पुलिस को फार्म हाउस से संदिग्ध दवाओं के पैकेट मिले हैं. पुलिस सतीश की मौत से इन पैकेट्स के कनेक्शन जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके साथ ही पुलिस को विसरा रिपोर्ट का भी इंतजार है. जांच के लिए उनके शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया था, जिसकी जांच में मौत के असली कारण का पता लग पाएगा.

क्या होता है विसरा?

विसरा, शरीर का ही हिस्सा होता है, जिनसे मौत के कारणों का पता लग पाता है. शव के खास हिस्सों के कुछ सैंपल सुरक्षित रख लिए जाते हैं, ताकि उनकी गहन फॉरेंसिक जांच हो सके. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स भी अपने स्तर पर विसरा सुरक्षित करते हैं. ऐसा खासकर तब, जब उन्हें पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता नहीं लग पाता है, तब डॉक्टर इसमें ज्यादा गहन परीक्षण की जरूरत महसूस करते हैं और इसके लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लेते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top