कोमल रंगीली : जोरदार ठुमके के साथ हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का एक रंगीन बेहतरीन डांस वायरल हो रहा है. वीडियो में रंगीन अदा को दिखाते हुए जोरदार ठुमके लगाती हुई रंगीली आपको रंगीन डांस में दिख जायेंगी.
वैसे तो अपने कोमल रंगीली के कई सारे बेहतरीन और धमाकेदार डांस वीडियो देखे होंगे. जिसमें कोमल रंगीली अपनी अदाओं से पूरी महफ़िल बांध देती है. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में होता हुआ नजर आया. पहले नजर डालें वीडियो पर.
पतली कमर हरियाणवी गाने पर कोमल रंगीली ने अपनी कमर को ऐसे लहराया की हर कोई उनकी कमर की तरफ देखता रह गया. वीडियो में ऐसा मदहोश डांस कोमल रंगीली करती हुई नजर आ रही है कि बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस को देखकर आसपास मौजूद भीड़ भी अपने फोन के कैमरे में उनके डांस को कैद कर रही है.
वैसे तो अन्य कई डांसर है जो अपने डांस के जरिए लोगों को लुभाने का काम करती है. लेकिन कोमल रंगीली न केवल लोगों को अपना दीवाना बना देती है बल्कि लोग उनके डांस को बार-बार देखना पसंद करते हैं उनके डांस में वह बात होती है. अगर आप कोमल रंगीली के डांस को नहीं देखते हैं तो उनका नाम इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो कई सारी वीडियो निकलकर सामने आ जाएंगे.