Fukrey 3 Latest Collection: जवान जैसी शानदार फिल्म की आड़ में भी फुकरे 3 एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. जहां पर रीलिज के इतने समय के बाद से भी मूवी बिजनेस करने में सिनेमाघरों पर लगी बाकी फिलमों के छक्कें छुड़ा रही है. इसके साथ ही खबरों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है, कि जल्द ही फुकरे 3 100 करोड़ के बिजनेस को भी पार करने वाली है. सिनेमाघरों में लगी ये मुवी लगातार लोगों के दिल जीतती हुई दिखाई दे रही है. मूवी का बिजनेस थमने का नाम नही ले रहा है. ऐसे में देखना ये है, कि आखिर कब तक फिल्म 100 करोड़ के बिजनेस को पार करने वाली है.
भरपूर ड्रामा और काॅमेडी से एंटरटेन कर रही फुकरे 3
सिनेमाघरों में इस मूवी को देखनेें के कतारें रोके नही रूक रही है. जिससे साफ तौर पर ये जाहिर हो चुका है, कि ये मूवी अपनी काॅमेडी और ड्रामा से लोगों को जम कर के एंटरटेन कर रही है. बीतें दिन 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मूवी ने 5.10 करोड़ रूपये का बिजनेस किया. जहां पर हाल ही तौर पर कई बेहतरीन मूवी सिनेमाघरांे में मौजुद है. ऐसे में जवान जैसी फिल्मों के बीच में भी फुकरे 3 अपनी जगह बनाए हुए है. इस मूवी के पहले दो पाटर्स ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया था. जहां पर इस थ्रड पार्ट का हिट होना लाजमी था.
रिपोर्ट से ये पता चला है, कि जल्द ही ये मूवी 100 करोड़ के बिजनेस टारगेट को पूरा करने जा रही है. आपको बता दें, कि अभी तक बाॅक्स आॅफिस पर मूवी ने 87.79 करोड़ रूपयों का बिजनेस कर लिया है. जहां पर अभी भी इस मूवी को देखनें के लिए लोग सिनेमाघरों में मौजुद है. वहीं बात करें मूवी के वल्र्ड वाइड कलेक्शन की तो मूवी ने अभी तक 115 करोड़ का बिजनेस अपने नाम कर लिया है. गदर 2, चंद्रमुखी और जवान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर के मूवी अपनी जगह बना रही है.