नई दिल्ली: यह तो आप सभी जानते हैं कि केला खाना हमारी सेहत के लिए कितना हेल्दी और फायदेमंद होता है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक को केला खाना चाहिए. डॉक्टर कहते हैं कि केला खाने से सेहत में तंदुरुस्ती आएगी क्योंकि केले में वो पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमें ताकत देते हैं. केले के कई सारे फायदे कई सारे नुस्खे आपने बहुत सुने और पढ़े होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं केले के छिलके से आपको क्या कुछ फायदा हो सकता है. अगर नहीं जानते तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं केले के छिलके से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
वही केले का छिलका जो आप डस्टबिन में फेंक देते हैं या कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं. वह केले का छिलका आपकी कौनसी कौनसी बीमारियां दूर कर सकता है. आपको बताते हैं कि केले के छिलके से कौन सी बीमारी होगी दूर.
• वजन करें काम
आपको बता दें केले के छिलके में फाइबर होता है. अगर आप केले के छिलकों को अच्छी तरह से मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बना लेंगे और उसे खाएंगे तो यह आपका वजन कम करने का काम करेगा. इसी के साथ साथ जैसे की चर्बी आ जाना, मोटापा, एसिडिटी होना, इस सब से भी आप दूर रहेंगे अगर आप इसका सेवन करेंगे तो.
• ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
अगर आप केले के छिलके कच्चे चबाएंगे तो आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा. यह नुस्खा उनके लिए बहुत लाभदायक होगा जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है.
• पिंपल और डार्क सर्कल करें गायब
अगर आप केले के छिलकों को अपनी स्क्रीन पर और साथ ही साथ दाग धब्बों की जगह पर लगाएंगे तो आप के दाग धब्बे ठीक हो जाएंगे. हफ्ते में कम से कम 2 बार केले के छिलकों को अपनी स्क्रीन पर अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और पिंपल्स फ्री रहेगी.