करण जोहर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। खास दिन पर फैंस दे रहे बधाई

1684993268236

कुछ कुछ होता है, कभी खुशी-कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर करण जौहर का आज ( 25 मई) को बर्थडे है। करण डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर, एक्टर, टॉक शो होस्ट और टीवी जज भी हैं। करण अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। उनके खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे है। फिल्ममेकर का जिन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था। करण के पिता यश जौहर मशहूर प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के फाउंडर थे।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से की करियर की शुरूआत।

करण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। इस फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिला था। इसके बाद करण ने कुछ कुछ होता है से डायरेक्शन में रखा कदम था। करण की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं है। इसमें कभी अलविदा ना कहना,कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, , ऐ दिल है मुश्किल, लस्ट स्टोरीज, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी समेत कई अन्य़ फिल्में शामिल हैं।

फिल्म प्रोड्यूसर यश जौहर और हीरू जौहर के बेटे करण का जन्म मुंबई में हुआ था। करण के पिता उन्हें एक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।  करण जौहर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1989 में टीवी सीरियल ‘श्रीकांत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये सीरियल दूरदर्शन पर आता था। करण का वजन बचपन में काफी ज्यादा था। यश जौहर उनसे कहा करते थे कि पांच-छह किलो कम कर लो और एक्टर बन जाओ। लेकिन करण जौहर ने डायरेक्शन को अपना करियर बनाया और आज फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।

करण ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसी फिल्म पर काम करते वक्त शाहरुख ने उन्हें अपनी खुद की फिल्में बनाने की सलाह दी।

क्यों अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं करण?
करण जौहर ने 2012 में डिजिटल स्पाई को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे संगीत बहुत पसंद है. मुझे गाना और डांस पसंद है. मुझे ग्लैमर पसंद है और मैं इसके लिए माफी नहीं मांगता. लोग मुझसे पूछते हैं, आप रियल मुद्दों पर फिल्म कब बनाएंगे? और मैंने माई नेम इज खान बनाई. मुझे सब कुछ करने में मजा आता है, लेकिन मेरे लिए सिनेमा पलायनवाद है और मुझे लगता है कि जब दर्शक मेरी फिल्में देखने आते हैं तो उन्हें उस दुनिया में जाने की जरूरत होती है

ग्लैमर से दूर नहीं रहना चाहते करण जौहर।
इसी इंटरव्यू में करण ने कहा था, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं दिखाना चाहता जिसमें वो चमक और ग्लैमर न हो और मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोल सकता. मैं बिल्कुल भी गंभीर नहीं होना चाहता. मैं मजेदार और शानदार बनना चाहता हूं.’

करण जौहर करने जा रहे हैं डेब्यू।
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं ये फिल्म 28 जुलाई से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top