आइकू ने इस साल अपनी Z7 सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये फोन iQOO Z7 और Z7x है। अब, खबर है कि कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम iQOO Z7s होने की उम्मीद है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक के जरिए इससे जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। चलिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं…
iQOO Z7s के स्पेसिफिकेशन्स।
खबरों के मुताबिक, आइकू के इस स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर मोटे बेजल्स के साथ पंच-होल सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसका वजन 172 ग्राम और माप 158.91 x 73.53 x 7.80mm होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z7s में 2400 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है।