बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें फिल्म सेट पर चोट लगी थी। इस बीच सलमान खान ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है। सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट फोटोज में इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
चोट लगने के बाद सलमान ने शेयर की नई पिक्चर।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. फोटो में सलमान खान किसी बोट पर ब्लू कलर की टी-शर्ट और जॉगर्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में उन्होंने किसी नदी का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है. सलमान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बोट हो गया.’
लोग बोले ‘टाइगर इज़ बैक’
सलमान की इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एक नंबर भाईजान’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘उफ्फ… आई लव यू सलमान’. एक और यूजर ने लिखा, ‘टाइगर इज बैक’. इस तरह फैंस सलमान खान की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
पिछले दिनों चोट लगने की दी थी जानकारी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वो कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बड़े से दो बैंडेज लगे थे। सलमान खान ने लिखा था, ‘जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। टाइगर 3’।