एमपी में एयरप्लेन के जरिए तीर्थदर्शन का शुभारम्भ आज से।

airplane se trithyatra

मध्य प्रदेश के 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को साथ लेकर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट से 24 पुरूष एवं आठ महिला तीर्थ यात्री प्रयागराज का दर्शन करने जाएंगे। इसी के साथ प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बन जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिखाएंगे हरी झंडी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डा. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। तीर्थ-यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीर्थ-यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों का सम्मान करने और उन्हें शुभकामनाएं देने विमानतल पर पहुंचेंगे। साथ ही प्रयागराज जाने वाले विमान को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

हवाई जहाज से धार्मिक यात्रा पर ले जाएगी सरकार

लाभुक धार्मिक स्थलों में प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को कहा कि बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को नियमित हवाई सेवाओं से धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने ले जाया जाएगा. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नए प्लान के मुताबिक, 25 जिलों के पात्र लाभुकों को 21 मई से 19 जुलाई के बीच हवाई जहाज से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा पर ले जाया जाएगा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव  इस साल के अंत में होंगे।

65 साल होनी चाहिए उम्र

योजना का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थियों की आयु 65 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए और उन्हें आयकर दाता नहीं होना चाहिए। यदि प्रशासन को प्रत्येक जिले के लिए आवंटित कोटा से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लाभार्थियों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। योजना के अनुसार योजना के तहत उड़ानें 21 मई से संचालित होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top