Oppo K12 Plus 5G Smartphone
Oppo के नए नए हैंडसेट सभी ग्राहकों के दिलों में अरमान जाग रहे है. ऐसे में अगर आप भी कोई ओप्पो का ही न्यू 5G Smartphone लेना चाहते है तो अब आ चुका है टेक मार्केट के अंदर न्यू मॉडल जिसका नाम है Oppo K12 Plus 5G Smartphone
यह ओप्पो का हैंडसेट एक ऐसा हैंडसेट है जिसका लुक अमेजिंग और किलर है. बैक साइड बॉडी इसकी सॉलिड दी गई है एकदम लेदर लुक में. इसके अलावा इस फोन की कैमरा क्वालिटी की अगर जानकारी दें तो इसकी कैमरा क्वालिटी आपको एकदम बिंदास और जबरदस्त मिलेगी जिस से आप अच्छे अच्छे वीडियो और फोटो आराम से ले सकते है. आइए बताते है पूरी जानकारी इस ओप्पो के फोन की.
डिस्प्ले साइज की जानकारी
सबसे पहले आपको इस फोन की स्क्रीन की जानकारी पूरे विस्तार से दे देते है. बता दें इस स्क्रीन का साइज होने वाला है फुल एचडी में फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का जो AMOLED डिस्प्ले के तौर पर आपको दिया जा रहा है. वहीं इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन पड़ेगा अपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में. वहीं इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है.
इंटरनल मेमोरी और बाकी की डिटेल्स
यह फोन आपको इंटरनल मेमोरी के साथ मिलने वाला है 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ पेश, इसके अलावा इसमें आपको 512 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट्स भी मिलने वाला है.
बैटरी की जानकारी
बैटरी इसकी आपको तगड़ी वाली मिलने वाली है. इसके अंदर अपको धांसू वाली 6220mAh की बैटरी दी जाने लगी वाली है जो 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली है. वहीं इसका प्रोसेसर आपको मिलेगा 2.4GHz ऑक्टाकोर चिप से लैस हुआ. इसके अलावा इसमें आपको गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस दिया जाने वाला है.
कैमरा की डिटेल्स और अन्य जानकारी
इस फोन में मौजूद कैमरा की भी जानकारी आपको बता देते है. इसका कैमरा आपको बैक साइड 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के तौर पर दिया जाने वाला है. वहीं इसका दूसरा कैमरा आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस के साथ दिया है. जबकि सेल्फी इसके लिए आपको दी जा रही है फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमेरा के साथ. जबकि इसके Andorid सिस्टम एक अगर जानकारी दें तो इसका Andorid सिस्टम Android 14 आधारित ColorOS 14 के साथ मौजूद मिलेगा. इस फोन का डाइमेंशन 162.47 x 75.33 x 8.37 mm होने वाला है. जबकि इसका वजन होगा 193 ग्राम हक.