Hero Splendor Plus Bike
अगर आप भी रोज बाइक का इस्तेमाल करते है और रोज रोज बाइक को कही भी लेकर जाने की जरूरत पड़ती है तो आपके पास होनी चाहिए है एक ऐसी बाइक जो काम पेट्रोल में अपको बिंदास और ज्यादा से ज्यादा माइलेज प्रदान करें. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही बाइक की पूरी जानकारी देने वाले है फुल विस्तार से जो बाइक खास माइलेज अपको दे और आपके बजट में भी एकदम फिट रहे.
बता दें जिस बाइक की हम बात कर रहे है उसका नाम है हीरो स्प्लेंडर प्लस Hero Splendor Plus Bike यह बाइक हीरो की एक ऐसी बाइक है जो शानदार माइलेज के लिए लगाई पॉपुलर है और बजट के हिसाब से भी एकदम फिट रहती है हर किसी के लिए. आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए इंजन की जानकारी
इस बाइक की अगर जानकारी दें तो बता दें, इसका इंजन आपको तगड़ा दिया जा रहा है. इसमें आपको 136.48 सीसी के तगड़ा इंजन मिलेगा जो एकदम सॉलिड होगा. यह इंजन आपको सिंगल चैनल सिस्टम के साथ दिया जाने वाला है. वहीं इस बाइक के अगर ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी दें तो इसका ब्रेकिंग सिस्टम आपको डिस्क ब्रेक के सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा. यह बाइक आपको देगी 14.15 bhp की पावर में 81 का आरपीएम. मायलेज की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका मायलेज आपको 54 से 56 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा.
Hero Splendor Plus के सभी फीचर्स और फंक्शन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए जाते है.
कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको 108000 के आसपास देखने को मिलने वाली है. वहीं अगर फाइनेंस की जानकारी दें तो आपको बता दें इसपर आपको EMI deni होगी हर महीने की वहीं लिए गए लोन पर आपको 8.6% का ब्याज देना होगा. फाइनेंस की सुविधा लेनी है तो आपको इसके लिए बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन आपको नजदीकी बैंक से मिलेगी. जिसके लिए आपको सालाना चुकाना होगा 8.6% का ब्याज. आप फाइनेंस की पूरी जानकारी हीरो के शो रूम पर जाकर आराम से ले सकते है. सारी जानकारी आपको पूरे विस्तार से वही पर मिल जायेगी.