नई दिल्ली : लगातार लोग अब पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर शिफ्ट कर रहे हैं. जिस तरह से मार्किट में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहे है उसी को देखते हुए सभी ऑटो कंपनियां अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने में जुटी हुई है.
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड देखी जा रही है. इसी कड़ी में VoroMotors ने अपना नया ई-स्कूटर RoadRunner Pro को लॉन्च कर डाला है. बताते है आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
VoroMotors ई-स्कूटर RoadRunner Pro Features
सबसे पहले आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले मोटर के बारे में बता देते हैं. इस VoroMotors के नए ई-स्कूटर RoadRunner Pro में 2,000W की इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है जो की गाड़ी को लगभग 82 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने में सक्षम रहेगी.
इसके अलावा इसके व्हील्स की बात की जाएं तो इसमें डुअल सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. पहिए का साइज 14 इंच का दिया गया है और दोनों पहिए आपको इसमें ट्यूबलेस दिए है और इसमें आपको डुअल पिस्टन हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक मिलेंगे.
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटर कैपेसिटी का कंपनी द्वारा दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद लगभग 80 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आप राइड मोड, टेंपरेचर, बैटरी, राइड स्पीड आदि जैसी सभी चीजें इस डिस्प्ले में देख सकते है.
RoadRunner Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2895 डॉलर है जो की इंडियन पैसे के मुताबिक लगभग 2,40,000 रुपये हुई. आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा खरीद सकते है.