बाहुबली फिल्म की अपार सफलता के बाद फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के पास भी दूसरे निर्देशकों की लाइन लग गई। बाहुबली फिल्म में नायक अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की खूब चर्चा रही साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी हलाकि बाहुबली के बाद प्रभास ने दूसरी फिल्मे भी की पर इनका जादू ऑडियंस पर वैसा नहीं रहा जैसा बाहुबली का था। वही अब चर्चा है की आने वाले समय में प्रभास फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़े बजट की फिल्मे लेकर थिएटर में आने वाले है।
कुल 1500 करोड़ रुपए की फिल्मे है प्रभास के खाते में।
बाहुबली की सफलता के बाद निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके प्रभास ने कई बड़े बजट की फिल्मे साइन की है। खबर है की प्रभास पर कुल 1500 करोड़ रूपए दाव पर लगे है। फिल्म आदिपुरुष इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। आपको बता दे की बाहुबली पूरी दुनिया में पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 3 दिनों में सभी भाषाओं में 507 करोड़ कमाई की है। इसने पहले सप्ताह में 128 करोड़ रूपए से ज्यादा कमाई वाली पहली हिंदी फिल्म है।
इन फिल्मो में नज़र आने वाले है प्रभास
आदिपुरुष
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे है। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में में ये फिल्म डब की जायेगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से सोशल मीडिया पर इसके VFX का मजाक उड़ रहा है। हैवी ट्रोलिंग के बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज रोकी है। यह फिल्म अब तक की सबसे महंगे बजट की फिल्म होने वाली है।
स्प्रिट
प्रभास एक और फिल्म स्प्रिट में नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार होंगे। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन दिखेंगी. फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। यह फिल्म प्रभास की 25 वी फिल्म होने वाली है।
सालार
फिल्म केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ में प्रभास नज़र आएंगे। इस फिल्म के मेकर्स काफी बड़े पैमाने पर इसको तैयार कर रहे हैं। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही। ‘सालार’ का बजट लगभग 400 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है। 15 अगस्त के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया था।
प्रोजेक्ट K
डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही प्रोजेक्ट K मल्टी स्टार मूवी है। प्रभास की यह फिल्म एफिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए तक जाएगा. इस साइंस फिक्शन फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा हैक Sci-fi मूवी होगी। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, पवन कल्याण समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।