1 लाख के ईनामी शाहनूर को एसटीएफ ने किया ध्वस्त

kutta

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया है. इस अपराधी पर एक लाख रुपए का सरकारी इनाम था. इस अपराधी पर बहुत से थानों में लूटपाट, डकैती और हत्या के जैसे 32 से ज्यादा केस दर्ज थे. यह आरोपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ के दौरान मर गया है.

उत्तर प्रदेश में स्थित शाहजहांपुर में एक अपराधी को एसटीएफ द्वारा मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि उसे अपराधी पर एक लाख रुपए का सरकारी इनाम था. यह घटना रात के लगभग 1:00 की बताई जा रही है. मिली हुई जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने आरोपी को घेर लिया था. जिसके बाद उससे सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उसने एसटीएफ की बात ना मानते हुए गोलीबारी शुरू कर दी जिसके कारण एसटीएफ को भी उस पर गोली चलानी पड़ी. गोली सीधा जाकर उसके सीने पर लगी जिसकी वजह से वह घायल हो गया. घायल होने के बाद एसटीएफ ने उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ बता दिया. बताया जा रहा है कि उसके साथ उसका एक साथी भी था जो चकमा देकर भाग गया. एसपी अशोक कुमार मीणा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काबिलपुर की पुलिया के पास इस अपराधी की मौत हुई है. इस अपराधी का नाम शाहनूर बताया जा रहा है.

kutta1
कुख्यात इनामी को मुठभेड़ के दौरान मार दिया

घेराबंदी के दौरान हुई थी गोलीबारी

पुलिस के सूत्रों के द्वारा मिली हुई जानकारी के अनुसार आरोपी लूटपाट करते हुए महिलाओं के साथ बलात्कार को भी अंजाम देता था. पुलिस प्रशासन का कहना है कि एसटीएफ इस मुजरिम की तलाश में करीब ढाई महीने से लगी हुई थी. एसटीएफ ने बताया कि उन्हें शाहनूर की लोकेशन का शाहजहांपुर में पता चला था. जिसके बाद उन्होंने इसको पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी. शाहनूर अपनी एक साथी के साथ रात को लगभग 1 बजे गाड़ी से जाता हुआ दिखाई दिया और एसटीएफ द्वारा रोके जाने पर उसने अपनी गाड़ी को और तेज कर लिया और अपने बचाव के लिए फायरिंग और अपने बचाव के लिए गोलीबारी शुरू कर दी. पहले मुजरिम द्वारा पिस्तौल से गोली चलाई गई थी गोली खत्म होने के बाद उसने इंग्लिश रिवाल्वर से गोली चलाई. एसटीएफ ने मुजरिम द्वारा गोली चलाई जाने पर जवाब देही में अपनी तरफ से गोली चलाई जो शाहनूर के सीने में जा लगी जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल होकर वही गिर पड़ा लेकिन उसका साथी फरार हो गया.

kutta2
आरोपी लूटपाट करते हुए महिलाओं के साथ करता बलात्कार

जेल से भागा था आरोपी

जानकारी के लिए बता दें कि शाहनूर को सानू भी कहा जाता है. वही इसे संभाल का रहने वाला बताया जा रहा है. मिली हुई जानकारी के अनुसार मुजरिम पर 32 से ज्यादा लूटपाट हत्या डकैती की अलग-अलग धाराओं सहित केस दर्ज है. मुजरिम के खिलाफ 4 मेई को एक लाख रुपए का इनाम मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने से फरार होने की वजह से घोषित किया गया था. तभी से एसटीएफ द्वारा उसकी खोज की जा रही थी.

kutta3 1
उस्मान गैंग का दाया हाथ था शाहनूर

महिलाओं के साथ करता था बदसलूकी

पुलिस को कुछ महिलाओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिलाओं को बांधकर उनके साथ दरिंदगी को अंजाम देता था. वही मुरादाबाद की एक महिला के साथ बंदूक के बल पर जबरदस्ती को अंजाम देने का केस भी सामने आया था. वही दूसरी तरफ एसटीएफ को अब्दुल कादिर के द्वारा बताया गया कि उस्मान गैंग का दाया हाथ शाहनूर है. मिली हुई जानकारी के अनुसार वह उस्मान गैंग के साथ साथ 2003 में शामिल हुआ था और तभी से वह चोरी, डकैती, लूट-पाट आदि को अंजाम देने लगा. जांच के दौरान सामने आया कि उसका छिपने का ठिकाना दिल्ली था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top