गाड़ी नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा मनकापुर रेल लाइन के पटरी से उतरने के कारण एक ट्रेन हादसा हो गया जिसमें चार लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे के बाद रेलवे लाइन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं ताकि लोग मौके पर सुरक्षा के लिए रेलवे की सहायता ले सकें.
परिजन ले सकते हैं नंबर से अपने व्यक्ति की खबर
उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा में गाड़ी नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गई जिसके कारण चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके बाद रेलवे के द्वारा लोगों की सहायता के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे आदित्यनाथ योगी ने भी इस ट्रेन हादसे पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द बचाव कार्य में जुटे और लोगों की सहायता करें.

हेल्पलाइन नंबर
पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों के परिवार वालों के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसकी सहायता से वह अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे द्वारा हर स्टेशन के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जैसे की 9957555966 नंबर पर कॉल करके फोर्केटिंग (एफकेजी) रेलवे स्टेशन से अपने परिजनों की जानकारी ले सकते है तो वहीं दूसरी तरफ 6001882410 पर कॉल करके मारियानी स्टेशन से जानकारी ले सकते हैं. वही दिन सुखिया स्टेशन से जानकारी के लिए 8789543798 पर कॉल कर सकते हैं और 9957555960 से डिब्रूगढ़ से जानकारी ले सकते हैं.

गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर
गुवाहाटी के लिए भी यात्रियों के परिजनों के लिए रेलवे के द्वारा चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623. एक हेल्पलाइन नंबर कमर्शियल कार्यों के लिए भी जारी किया गया है 9957555984.
हेल्पलाइन नंबर : लखनऊ – गोंडा
8957400965 पर कॉल करके गोवा रेलवे स्टेशन से परिजन अपने यात्रा कर रहे अपने परिजन की जानकारी ले सकते है. वही 33333 गोंडा रेलवे स्टेशन का और 38353 लखनऊ रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर रेलवे द्वारा घोषित किया गया है. वहीं दूसरी तरफ 65939 और 05512208169 गोरखपुर का हेल्पलाइन नंबर है.

4,5 डिब्बे पटरी से उतरे
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर रेलवे ने समय पर ही मेडिकल वैन को भेज दिया है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. मिली हुई जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 2:37 पर हुआ. हाथ से के शुरू में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के लगभग 4,5 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसकी वजह से चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है.