सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की ट्रेलर सोमवार शाम मुंबई में रिलीज़ किया गया। इस मौके पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म से जुड़े लगभग सभी सितारे वहां मौजूद रहे। इस दौरान सलमान खान, शहनाज़ गिल ,पूजा हेगड़े, पलक तिवारी और फिल्म की पूरी टीम एकसाथ नजर आई। इस मौके पर सलमान ने शहनाज को ‘मूव ऑन’ करने की सलाह दी, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘कर गई’। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।
मूव ऑन करने की दी सलाह।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं..और देखकर पता लग जाता है कि ये …लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.’ बता दें कि सलमान खान शहनाज के साथ बिग बॉस के वक्त से ही एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। यही वजह है कि वो अपना डेब्यू एक्टर की फिल्म से करने जा रही हैं।
शहनाज़ ने शेयर किया पहले रिजेक्शन का किस्सा।
सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने को लेकर पूछे जाने पर शहनाज गिल ने कहा, ‘मैं नर्वस महसूस करती थी, लेकिन आखिरकार मैं खुद से प्यार करती हूं। पहला यही होता है ना कि अपने को प्यार करो, फिर सलमान सर और सभी को। मैं सलमान सर के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मुझे पहला म्यूजिक वीडियो याद है, जिसमें मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मैं बहुत रोई, तब मेरी मां ने कहा एक दिन तू सलमान के साथ काम करेगी। तो मैं यहां हूं।’
राघव जुयाल संग अफेयर की है खबरे।
इन दिनों शहनाज गिल का नाम संग जोड़ा जा रहा है। दोनों को गुपचुप ट्रैवल करते हुए देखा जाता है। इसको लेकर कुछ यूजर्स ताना मारते हैं कि वो बहुत जल्दी मूव ऑन कर गईं, वहीं शहनाज के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हैं कि उन्हें राघव के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में भी सलमान ने इशारों में शहनाज और राघव के रिश्ते पर बात की।