सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ना सिर्फ लगातार सुर्खियों में रहते हैं बल्कि आज के दौर के सबसे बड़े स्टाइल और फिटनेस आइकॉन के तौर पर जाने जाते हैं. बॉलीवुड स्टारडम के अलावा भी सलमान इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी पर्सनल लाइफ की सबसे ज्यादा चर्चा होती है. सलमान वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियो डालते रहते हैं लेकिन इस बार बहुत लंबे वक्त के बाद सलमान ने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की है. सलमान की इस तस्वीर में उनकी स्ट्रॉन्ग बॉडी के साथ बेहद अटेक्टिव्र दिखाई दे रहे हैं.।।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। अभी हाल ही में सलमान खान की इस फिल्म का नया गाना भी रिलीज हुआ है। इस गाने में सलमान खान के साथ के साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण भी नजर आए है। सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा कल यानी 05 अप्रैल को हुई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड के जुड़े कई सवालों को जवाब दिए।
सलमान खान ने कई मुद्दों पर रखी राय
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर समलान खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी सुर्खियों में बने हुुए है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ने सलमान खान ने बताया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रही है। समलान खान ने कहा कि खराब फिल्म बनाओगे तो कैसे चलेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज कल के डायरेक्टर सोचते है कि वो सोले और मुगले आजम जैसी फिल्में बना रहे है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस दौरान सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर भी बोलते हुए नजर आए। सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हम पांच यानी शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार , अजय देवगन और मैं जल्दी हार नहीं मानने वाले है।’
फनी अंदाज में दिखे सलमान खान
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान काफी फनी अंदाज में नजर आए। उन्होंने मीडिया से काफी कूल अंदाज में बात की। सलमान खान के हम पांच वाले बयान पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल होना चाहिए। सलमान खान के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। समलान खान की इन दोनों वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
टाइट सिक्योरिटी के बीच इवेंट में पहुंचे थे सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान इस दौरान बेहद टाइट सिक्योरिटी के बाद इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सुपरस्टार सलमान खान की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं।
बेहद हैंडसम लग रहे थे सुपरस्टार सलमान खानइन तस्वीर में सुपरस्टार सलमान खान बेहद हैंडसम और फिट लग रहे थे। तस्वीर देख पता लगता है कि सलमान खान ने काफी वजन घटाया है।