बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज की गई। अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकीं हैं कि सलमान खान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की तरह धमाल मचाएगी या नहीं। जानिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा।
पहले दिन कम किया कलेक्शन।
पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बजट के मुकाबले कम कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले दिन फिल्म 15 से 18 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है।
ओपनिंग डे पर तीसरे नंबर पर सलमान की फिल्म।
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन में यह फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. वहीं रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
साउथ फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक यह फिल्म।
‘किसी का भाई किसी की जान’ साउथ फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक है। सलमान खान की फिल्म देशभर में 4500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्म में फैंस को सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री भी कुछ खास पसंद नहीं आ रही, बाकि सहायक कलाकार भी अपनी भूमिका से दर्शकों को बांधने में नाकाम रहे। अब मेकर्स की नजर ईद की छुट्टी पर है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा मिलेगा।