बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में सलमान को धमकी दी थी। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसमें सलमान खान से कहा गया कि उससे गोल्डी बरार को बात करनी है। सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर रविवार (19 मार्च) को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केज दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सुरक्षा
इस ईमेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है और एक्टर की टीम से टाइम फिक्स करने को कहा गया है ताकि उनकी बात हो सके। इस ईमेल में सलमान की टीम से हाल ही में वायरल हुए लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो एक्टर को दिखाने को कहा है जिसमें उसने उन्हें जान से मारने की बात कही थी। बता दें कि इस ईमेल के सामने आने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं एक्टर से जुड़े एक सूत्र ने ये भी बताया है कि पुलिस ने सलमान खान को सलाह दी है कि अपनी सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने शेड्यूल में बदलाव कर लें।
मुंबई पुलिस के सिपाही और अधिकारी सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर पहरा देते और गस्त लगाते हुए दिखाई दिए। इस मामले में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खबरों की मानें तो अभिनेता के एक करीबी सहयोगी को भेजे गए ई-मेल में माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के हालिया साक्षात्कार का हवाला दिया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उसके जीवन का उद्देश्य सलमान खान को मारना था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
बताते चलें कि सलमान खान जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। यह मूवी अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है। इस मूवी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इससे पहले सलमान खान ने पठान में कैमियो किया था। मूवी में उनके छोटे से रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं भाईजान की फिल्म टाइगर 3 भी इसी साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।