Russia-Ukraine War: एक लंबे अरसे से चल रहे युक्रेन और रूस के इस युद्ध में अब तेजी आ चुकी है. जहां पर रूसी सेना ने एक बार फिर से युक्रेन की राजधानी कीव को बमों के धमाकों से दहला दिया है. हाल ही में सामने आई खबर से ये पता चला है, कि रूसी सेना ने ड्रोनों की मदद से कीव पर हमलें किए है. वहीं आपको बतादें, कि रूसी सेना ने इस हमले को अंजाम निप्रो नदी के पास में दिया है. दरअसल, निप्रो नदी युक्रेन की राजधानी से कीव से हो कर के गुजरती है. जहां पर से रूसी सेना ने निप्रो नदी के दोनो तरफ से ड्रोन से बमों की बरसात की है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि कीव पर हुए इस हमले का युक्रेन भी जवाब दिया है. जहां पर युक्रेन ने कार्यवाही करते हुए, कई ड्रोन्स को तबाह कर के रख दिया. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नही आई है.
कीव के सेंटरल इलाकों को रूस बना रहा अपना निसाना
रूसी सेना ने युक्रेन की राजधानी में कीव के जिन हिस्सों को अपने निसाने पर लिया है वे सभी इलाकें कीव के सेंटर में स्थित बताए जा रहे है. इसके साथ ही कीव की मेयर विटाली क्लिट्स्को ने हाल ही में इस बारें में जानकारी देते हुए बताया है, कि कैसे रूस की सेना ने ड्रोन्स् से नदी के किनारों पर बमों के हमले किए है. इसके साथ ही मेयर ने बताया है, कि जैसे ही रूस की सेना के इन ड्रोन को शहर के उपर मंडराते देखा गया. वैसे ही युक्रेन की वायू सेना ने एक्शन लेते हुए इन ड्रोन्स को निसाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया.
45 मिनट तक कीव में गूंजी बमों की आवाज
मेयर ने अपना बयान पूरा करते हुए जानकारी दी है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि कैसे रूसी सेना ने लगभग 45 मिनट तक निप्रो नदी के तट पर स्थित डार्नित्स्की जिले में आधी रात के समय हमलों का अंजाम दिया. इसके साथ ही में पोडिल जिले के अंदर भी बमों का बरसाया गया. ये हमले तकरीबन आधी रात के समय में 45 मिनट तक चलते रहे. जिनके लिए यू्क्रेन की सेना ने एक्शन लिया और सभी ड्रोन्स को मार गिराया.