बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। 100 से अधिक फिल्मों में बतौर एक्टर डेढ़ दर्जन फिल्मों में निर्देशक के रूप में काम कर चुके ये एक्टर ने आज दुनिया को अलविदा कहा। फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। और उनके फैंस भी काफी दुखी हैं।सतीश कौशिक के अचानक यूं चले जाने से उनका परिवार, फैंस और तमाम सेलेब्स को गहरा झटका लगा. कई लोगों को तो इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा है कि दिग्गज कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे.
जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया. 66 साल की उम्र में उन्होने आखिरी सांस ली.
सतीश की फिल्मों की झलकिया
13 अप्रैल 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. 1983 में आई ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी. सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1993 में ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया.
सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी. खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. खेर ने कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.”
शादी के 9 साल बाद मिला औलाद का सुख
सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी। शादी के 9 साल बाद कहीं जाकर उन्हें औलाद का सुख मिला, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि सिर्फ 2 साल की उम्र में ही उनके बेटे शानू कौशिक की मौत हो गई। इस हादसे से सतीश को गहरा सदमा लगा। फिर भी उन्होनें किसी तरह खुद को संभाला और साल 2016 में सरोगेट मदर के जरिए उनके घर में बेटी वंशिका का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के समय सतीश 56 साल के थे। अब उनके पीछे उनकी फैमिली में उनकी बीवी और बेटी है। सतीश अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे क्योंकि अक्सर वो उसके साथ तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।
राजनीति से बॉलीवुड तक ट्वीट से दुख जताया
सतीश कौशिक के मुंबई वाले घर में शोक प्रकट करने पहुंच रहे लोग सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके जानने वाले लोग मुंबई स्थित घर पहुंच रहे हैं। फैंस भी भारी संख्या में उनको विदा दे रहे।
मु्ख्यमंत्री ने ट्वीट के दमाध्यम से दुख जताया
उत्तरप्रदेश के मुखमंत्री ने भी खेद जताया प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
बड़े नेता भी ट्वीट के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आखिरी ट्वीट में बेहद खुश थे सतीश
सतीश कौशिक ने 7 मार्च को आखिरी ट्वीट किया था. होली पार्टी कर वह बेहद खुश थे और होली में शामिल लोगों को खास तौर पर टैग किया था. सतीश कौशिक की खास बात यह थी कि वह उदास और निराश नहीं होते थे. सतीश कौशिक अक्सर ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ के फ्लॉप होने का मजाक उड़ाते थे. बोनी और अनिल कपूर भी सतीश कौशिक पर ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ के फ्लॉप होने को लेकर किस्से सुनाया करते थे.
आपको बता दें कि ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ बहुत बड़े बजट की फिल्म थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से बोनी और अनिल कपूर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी उनके रिश्ते सतीश कौशिक से हमेशा अच्छे बने रहे.
परिवार के लिए छोड़ गए हैं करोड़ों की संपत्ति
बता दें कि सतीश ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए हैं। 2023 में उनका कुल नेटवर्थ 40 करोड़ का बताया जा रहा है। पैसा, फेम के साथ-साथ सतीश ने इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त भी बनाए। अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे एक्टर उनके जिगरी दोस्त थे, जिनपर वो जान छिड़कते थे। हरियाणा के सतीश ने बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई
सतीश कौशिक 66 साल के थे लेकिन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते थे। वो जिम में वर्कआउट करते थे, जिसकी कई वीडियोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। उनके निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी थी। वहीं सतीश की अचानक हुई मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक से लहर दौड़ गई है और सेलेब्स बस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।