Dancer Payal Chaudhary : हरियाणवी गाने छोरी बिंदास पर आपने कई सारी हरियाणवी डांसर की डांस के जलवे देखें होंगे. इस गाने पर सबसे पहला डांस अगर किसी ने किया है तो वह है हरियाणवी डांसर सपना चौधरी. सपना चौधरी की तो जितनी तारीफ करो उतनी कम है. सपना ही एकमात्र ऐसी डांसर है जिन्होंने सभी हरियाणवी इंडस्ट्री वाली स्टेज शो डांसर को पहचान दिलवाई है. आज सपना भले ही बहुत बड़ी सितारा बन गई हो, लेकिन उनके पुराने वीडियो भी आए दिन धूम मचाते रहते हैं.
आज हम सपना चौधरी की चर्चा नहीं करेंगे, बल्कि सपना चौधरी के गाने पर बिंदास डांस करने वाली हरियाणवी डांसर पायल चौधरी की बात करेंगे. दोस्तों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणवी डांसर पायल चौधरी सपना चौधरी के गाने छोरी बिंदास पर बिंदास डांस कर रही है.
वीडियो में छोरी बिंदास गाने पर पायल चौधरी एकदम बिंदास अंदाज में नाचती हुई दिख रही है. उनके इस अंदाज और उनकी एनर्जी को देख पब्लिक भी खूब झूम रही है. पूरे मूड के साथ और फुल स्टाइल में उन्होंने बिंदास डांस किया है. यहां तक लोग यह कह रहे है इस गाने पर सपना चौधरी को कोई टक्कर देगा तो वो कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर पायल चौधरी है.