बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर तो अपना डेब्यू पहले ही पक्का कर चुकी हैं। वहीं, अब एक्टर के बेटे आर्यन खान का भी डेब्यू हो गया है। आर्यन के इस डेब्यू का पहला वीडियो भी सामने आ गया है। क्लिप को देखकर साफ हो रहा है कि आर्यन खान ने ना सिर्फ इसका डायरेक्शन किया है, बल्कि कैमरे के सामने भी अपने बेहतरीन अंदाज से लोगों को दीवाना बनाते नजर आए हैं।
डायरेक्टर के तौर पर भी किया डेब्यू।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने सिर्फ स्क्रीन डेब्यू किया बल्कि उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर भी अपना पहला काम रिलीज किया है। आर्यन ने पहली बार में ही किसी फिल्म पर हाथ नहीं आजमाया बल्कि एड फिल्म से शुरुआत की है। उन्होंने इस एड फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें एक्ट भी किया है। बेटे के इस पहले कदम में शाहरुख खान भी साथ देने के लिए आए हैं. आर्यन खान के स्क्रीन पर दिखने के बाद शाहरुख दिखाई देते हैं।
विज्ञापन में साथ दिखे शाहरुख़ और आर्यन।
विज्ञापन की शुरुआत एक ब्लैकबोर्ड से हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो आर्यन खान अपने ब्रांड के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आखिरी में वह निराश हो जाते हैं और बोर्ड पर रेड मार्क लगाकर आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद एंट्री होती है शाहरुख खान की जो रेड मार्क को क्रॉस का साइन दे देते हैं, जो आर्यन के ब्रांड का लोगो है। क्लिप से यह भी साफ हो रहा है कि ब्रांड की लॉन्चिंग 30 अप्रैल को होगी।
शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो।
सोमवार को शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रांड के विज्ञापन का टीजर जारी किया साथ ही यह खुलासा किया था कि यह पूरा एड 24 घंटे में रिलीज किया जाएगा। वहीं, अब इंतजार खत्म हो चुका है। विज्ञापन की क्लिप जारी हो चुकी है, जिसमें आर्यन खान भी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस ने पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी है।