कृति सेनन और प्रभास अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज रिलीज हुए इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। गाने में राम और सीता के प्रेम से लेकर विरह तक को दर्शाया गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना छा गया है।
पांच भाषाओं में रिलीज हुआ सॉन्ग
हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने ‘राम सिया राम’ की छोटी सी झलक दिखाई थी। अब पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। सॉन्ग में राघव बने प्रभास और जानकी बनीं कृति की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है। यह गाना दोनों के मिलने से बिछड़ने और फिर से मिलने तक की पूरी कहानी को दिखाता है। सॉन्ग को हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है।
सोशल मीडिया पर छाया गाना
आदिपुरुष का पहला गाना रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शकों को इस गाने के बोल से लेकर म्यूजिक तक बहुत पसंद आ रहा है. इसके म्यूजिक ने इस गीत को और शानदार बना दिया है. इस भक्तिमय गीत के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर शुक्ला ने लिखे हैं.तो वहीं इस गीत को पॉपुलर सिंगर्स सचेत और परंपरा ने गाया है. मालूम हो कल इस सॉन्ग को पैन इंडिया स्टार प्रभास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस गाने की रिलीज की जानकारी अपने फैंस को दी थी. जिसके बाद फैंस में इसे लेकर खासा एक्साइटमेंट बढ़ गया था।
फैंस ने किया ये कमेंट
फैंस को ‘आदिपुरुष’ का ‘राम सिया राम’ सॉन्ग काफी पसंद आया है। फिल्म का पहला गाना ‘जय श्री राम’ करीब आठ दिन पहले रिलीज किया गया था। अब दूसरा गाना सामने आने के बाद फैंस की फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। किसी ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया, तो किसी ने प्रभास के एक्सप्रेशन्स की तारीफ की है।