नई दिल्ली: फुल फर्राटे भरते हुए सुनीता बेबी ने ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग उनके डांस को देख जमकर तालियां और सीटियां बजा रहे है. वैसे तो यूट्यूब पर कई सारे डांस वीडियो आपको सुनीता बेबी के देखने को मिल जाएंगी, लेकिन इस बार इस खबर में जिस डांस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें सुनीता बेबी जमकर डांस करते हुए देख रही हैं.
आपको बता दें यह वीडियो इंटरनेट पर यूट्यूब चैनल पर टशन हरयाणवी नाम से डाला गया है. जिस पर अब तक 3 मिलियन तक से ज्यादा व्यू आ चुके हैं और लोग कमेंट में भी भर भर कर सुनीता को प्यार दे रहे हैं.
सुनीता बेबी का हर एक बार ऐसा डांस वीडियो वायरल होता है जिसे देखकर न केवल जवान जोश में आ जाते जाते हैं बल्कि बुजुर्ग का भी दिल बाग बाग हो जाता है. अगर आप इस वीडियो को अभी तक नहीं देखा है तो अभी जाकर वीडियो पर नजर डालें.