Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस के चर्चे काफी इंटरनेट पर वायरल है. अगर आप इंटरनेट पर जाकर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम देखेंगे तो उनकी कई सारी वीडियो निकलकर सामने आ जाएंगी, जिसमें वह अपना पावरफुल परफॉर्मेंस एनर्जी के साथ देती हुई दिख जाएंगी.
इस बार सपना का नटखटी अदाओं वाला मस्ताना डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इतनी भीड़ मौजूद है कि लोग हैरान हो चुके हैं. सपना खुद इस भीड़ को देखकर हैरान हो चुकी है कि आखिर उनके डांस शो में इतनी भीड़ कैसे हो सकती है. पहले आप एक नजर डालें की कितनी भीड़ सपना चौधरी के डांस में मौजूद है.
मस्त मस्त अदाओं से और क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन देकर पब्लिक को अपनी ओर ऐसे सपना खींच रही है कि आप भी एक बार वीडियो देखकर दोबारा देखना पसंद करेंगे. वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और लोग सपना की जमकर इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
सपना चौधरी इकलौती ऐसी डांसर है जिन्होंने आज कई सारी हरियाणवी डांसर को पहचान दिला दी है. आज भले ही सपना चौधरी के डांस शो कम होते हैं लेकिन वह जज बनकर बड़े-बड़े इवेंट में जाती हैं. यहां तक कि उनके पुराने वीडियो, 2 से 4 साल पुराने वीडियो भी आज ऐसे वायरस होते हैं कि अभी नए वीडियो हो. हर वीडियो में ऐसा गदर सपना चौधरी मचा देती है कि पब्लिक भी पूरे जोश में आ जाती है.