सर्वाधिक चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे की किस्मत घर के अंदर ही चमक उठी है। दरअसल रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे को खतरों के खिलाडी के लिए चुना है।
रोहित शेट्टी ने बिग बॉस फाइनलिस्ट को एक से बढ़ कर एक मुश्किल टास्क दिए. इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे को खतरों के खिलाड़ी के लिए सेलेक्ट किया. शिव के अलावा खतरों के खिलाड़ी के लिए अर्चना गौतम का नाम भी सामने आ रहा है.
आपको बता दे की 12 फरवरी को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है ग्रैंड फिनाले से पहले रोहित शेट्टी बिग बॉस हाउस में आकर सभी कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क कराते दिखेंगे. दरअसल ये टास्क ही तय करेंगे की कौन खतरों के खिलाडी के आने वाले सीजन में जाने वाला है। फ़िलहाल शिव ठाकरे का नाम इसके लिए सामने आया है।
आपको बता दे शो के फिनाले से पहले बिग बॉस में कंटेस्टेंट की जर्नी को दिखाई गई जिसमें बिग बॉस ने शिव के लिए एक एतिहासिक पल बताया. बिग बॉस ने बताया कि वह शो के दो एडिशन्स के फाइनलिस्ट के रूप उभरने वाले एक मात्र कंटेस्टेंट हैं. टास्क में उन्हें कोई हरा नहीं सकता था.