Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें ये बताया गया है, कि इस त्योहारी सीजन पर भी वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. वहीं इसके साथ ही मेें आपको बतादें, कि दिल्ली से पटना चलने वाली वंदे भारत इस सफर में दिल्ली सराय रोहिल्ला ओखा, बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल काठागोदाम पर ही रूकने वाला है.
इसके साथ ही जानकारी को साझा किया गया है, कि 11, 14 और 16 नवंबर को वंदे भारत आरक्षित स्पेशल सुबह 7 बज कर 25 मिनट पर पहुंचने वाली है. जो कि यात्रियों को शाम में 7 बजे के करीब पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी. इस तरह से दिल्ली पटना से वंदे भारत आरक्षित स्पेशल 6 फेरे लेने वाली है. बताया जा रहा है वापस आने के लिए पटना जंक्शन से 02251 पटना जंक्शन दिल्ली भी सुबह 7 बजे से ही चलना शुरू होगी. वहीं ये शाम के समय 7 बजे के करीबन ही यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतार देगी. ये ट्रेन पटना जंक्शन ने 12, 15 और 17 नंवबर की तारीख को चलने वाली है. बात करें ट्रेन के रूकने की तो आइए जानते है कौन कौन से स्टेशनों पर ये ट्रेन रूकनें वाली है.
इन स्टेशनों पर रूकेगी वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली तक के इस सफर में ट्रेन तीन मेन स्टेशनों पर रूक सकती है. जिनमें कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा जंक्शन स्टेशनों पर रूकने वाली है. आपको बतादें, कि इस बात का ऐलाव रेलवे की तरफ से किया गया है. वहीं पर त्योहारो पर भी यात्री गण अपने घरों पर आवाजाही के लिए वंदे भारत आरक्षित स्पेशल के जरिए आ या जा सकते है.